
अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली कर्वी में गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई। जिला जेल में विधायक के बंद रहने के दौरान डराना, धमकाना व मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं।
चित्रकूट की जिला जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी ने गाजीपुर के रहने वाले अपने ड्राइवर नियाज अंसारी, कर्वी के नेता फराज खान, कर्वी के नवनीत सचान और वाराणसी के शहबाज आलम खान पर रंगदारी वसूलने और डराने धमकाने के आरोप लगे हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत यह मुकदमा सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर पांचों के खिलाफ दर्ज किया गया है। अभी विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं और अन्य चार जमानत पर बाहर हैं। एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था जिसके बाद उसकी पत्नी जेल में जाकर मिलती थी।
आपको बता दें कि मिलान कांड के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि विधायक अब्बास अंसारी जेल से ही गैंग चला रहा था। ये गैंग लोगों से वसूली किया करता था। इसके बाद ही चित्रकूट पुलिस ने जनवरी में कर्वी कोतवाली में अब्बास, ड्राइवर नियाज, फराज खान, शाहबाज अमल और नवनीत सचान के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने गैंगस्टर को रद्द कर दिया था। अब एक बार फिर शहर कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने पांचों लोगों के खिलाफ डीएम की संस्तुति पर कर्वी कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।
Updated on:
04 Sept 2024 04:20 pm
Published on:
04 Sept 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
