
Chitrakoot nag panchmi special : चित्रकूट में नाग पंचमी,सावन सोमवार में भक्तो की शिव मंदिर में उमड़ी भीड़,जाने आज का विशेष महत्व
भगवान शिव के भक्त सुबह से ही भगवान शिव के पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में लंबी-लंबी कतारों पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है । सोमवार को सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व होने के कारण नागपंचमी का सोमवार को पड़ना एक अद्भुत संयोग माना जा रहा है।
जाने इसकी मान्यता
मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर की विधिवत पूजा व रुद्राभिषेक करने वाले भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इसी धारणा के चलते रामघाट स्थित मत्तगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रदालु मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक करा पूजा अर्चना कर रहे है।
बता दे की भगवान शिव के जयकारों से पूरा मंदिर शिव मय हो गया है। वंही प्रशासन ने भी नाग पंचमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए है। ऐसा कई वर्षो बाद ऐसा सयोंग आया की सावन के सोमवार के दिन नाग पंचमी पड़ी जिसकी वजह से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन पूजन के लिए बड़ी तादाद में शिव मंदिर पहुंच रहे है ऐसी मान्यता है की आज के दिन भगवान शिव के दर्शन लाभ करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है ।
Published on:
21 Aug 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
