
एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,46 फरियादी पहुंचे समस्या लेकर
बता दे की माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील परिसर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके तहत 18 मार्च को भी एसडीएम मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी विभाग से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे तहसील क्षेत्र से कई ग्रामीण आकर अपनी समस्याओं की फरियाद लगाते हुए दिखाई दिए हैं, एसडीएम ने कहा संपूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज से आए फरियादियों की समस्याओं का निपटारा मौके पर और स्थलीय निरीक्षण कर किया जाएगा।
इतनी आई शिकायतें
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में मानिकपुर थाना की 2,रैपुरा थाने की 2,बहिलपुरवा थाना की 1, मारकुंडी थाना की 2, ब्लाक मानिकपुर 5, नगरपंचायत मानिकपुर 1, एलडीएम कर्वी 01, राजस्व विभाग की 22, पूर्ति कार्यलय 05,, जेई जल संस्थान 2,एसीओ 1, एडीएम नमामि गंगे 1 कुल 46 समस्याओं का प्रार्थना पत्र आए हैं, जिनमें आज एक भी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया है, सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए सौंप दी गयी हैं।
Published on:
18 Mar 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
