30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस्यु प्रभावित क्षेत्र में खाकी की मीटिंग, बबुली के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश

दस्यु गैंगों को ट्रेस कर उनके खिलाफ ठोस स्तर पर अभियान चलाने की रणनीति बनाई।

2 min read
Google source verification
Police meeting in Dasu affected

चित्रकूट. बीहड़ में बसे मारकुंडी थाने में हुई खाकी की मीटिंग में दस्यु बबुली कोल के खिलाफ अभियान तेज करने की रणनीति बनाई गई। डाकुओं की लोकेशन ट्रेस करते हुए उन्हें निशाने पर लेकर गैंग के खात्में के लिए मुखबिर तंत्र मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। मातहतों द्वारा कुछ मामलों की विवेचनाओं में लापरवाही बरते जाने पर एसपी ने फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी। दस्यु गैंगों को ट्रेस करने के लिए उनके खिलाफ ठोस स्तर पर अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई जिसके तहत मार्च से लेकर जून तक गर्मी के मौसम में बीहड़ों जंगलों में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाने का खाका तैयार किया गया।

पाठा के बीहड़ में बसे अति संवेदनशील दस्यु प्रभावित थाना मारकुंडी में खाकी के लम्बरदारों ने मातहतों के साथ मीटिंग करते हुए कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर दिशा निर्देश दिए। एसपी प्रताप गोपेंद्र ने मातहतों को निर्देश देते हुए दस्यु प्रभावित इलाकों में विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही।

गैंग के खिलाफ अभियान तेज करने की रणनीति

हमेशा की तरह इस बार भी खाकी ने बीहड़ के शैतानों (डकैतों) के खिलाफ अभियान तेज करने की रणनीति बनाई लेकिन धरातल पर यह कितनी सफल होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। दस्यु प्रभावित मारकुंडी थाने में हुई मीटिंग में भरतकूप, बहिलपुरवा, मानिकपुर और मारकुंडी थाना फ़ोर्स को अपने-अपने इलाकों में डकैतों के विचरण पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ मुखबिर तंत्र मजबूत करने और उन्हें सही तरीके से ट्रेस करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि इधर कुछ महीनों से दस्यु बबुली की लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही और अभियान एक प्रकार से ठण्डा पड़ता दिख रहा है। गर्मी में वीरान जंगल और बीहड़ कॉम्बिंग के लिहाज से मुफीद तो होते हैं लेकिन दुर्गम रास्ते खाकी को अक्सर बैकफुट पर ढकेल देते हैं।

कुछ इस तरह बिजी रहे मातहत

दस्यु प्रभावित क्षेत्र में हो रही मीटिंग में एसपी के दिशा निर्देशों को कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने की तस्वीर भी देखने को मिली। कुछ मातहत मीटिंग के दौरान मोबाइल पर व्यस्त थे। एसपी एक तरफ दिशा निर्देश दे रहे थे और दूसरी तरफ उनके मातहत मोबाइल पर किसी आवश्यक कार्य से व्यस्त नजर आ रहे थे। अक्सर ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जब उच्चाधिकारी किसी विषय को लेकर कुछ समझाते हों और उनके ही मातहत मोबाइल पर व्यस्त होते हुए मीटिंग का मखौल उड़ाते हों।