
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला तेज रफ़्तार डम्फर व् जीप की टक्कर में सगे भाई बहन की मौत आधा दर्जन घायल
चित्रकूट: जनपद के मिर्जापुर- झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले दो माह के दौरान भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया है. इन दुर्घटनाओं का जो सबसे बड़ा कारण है वो है वाहनों की तेज रफ़्तार. एक बार फिर इसी रफ़्तार ने दुर्घटना को निमंत्रण दिया और सगे भाई बहन की जिंदगी पर मौत ने झपट्टा मारते हुए उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी.
निमंत्रण से लौट रहा था परिवार
घटना जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग(मिर्जापुर-झांसी) स्थित देउंधा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक रामनगर विकास खण्ड के निवासी बब्बू द्विवेदी अपने पूरे परिवार के साथ इलाके के ही भखरवार गांव में एक निमन्त्रण में गए हुए थे. पूरा परिवार कमांडर जीप से निमंत्रण में गया था. वापस लौटते समय देर रात लगभग 12 बजे जैसे ही जीप देउंधा गांव के पास पहुंची कि सामने से आ रहे तेज रफ़्तार डम्फर से जीप की भीषण टक्कर हो गई.
सगे भाई बहन की मौत आधा दर्जन घायल
इस भीषण सड़क दुर्घटना में बब्बू द्विवेदी के पुत्र विनीत(9) व् पुत्री अंकिता(17) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, जिसपर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
परिजनों में कोहराम
एक पल में अपने पुत्र व् पुत्री की असमय मौत से पिता बब्बू द्विवेदी बेसुध से हो गए हैं तो वहीँ उनकी पत्नी जिगर के टुकड़ों को हमेशा के लिए खोने के बाद बदहवास सी हो गई हैं. परिजनों में कोहराम मचा है इलाके के घरों में भी चूल्हे नहीं जले इस दुःख की घड़ी में.
नहीं रुक रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला
मिर्जापुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. अभी दो दिन पहले बरगढ़ थाना क्षेत्र के पास रोडवेज बस व् ट्रक की टक्कर में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 8 यात्री घायल हो गए थे. इससे पहले जुलाई में इसी राजमार्ग पर स्कूली छात्राओं से भरी टेम्पो व् ट्रक की टक्कर में 8 छात्राओं की मौत हो गई थी. अभी दो दिन पहले ही कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर डम्फर की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई. इसी वर्ष जनवरी में बरगढ़ घाटी में बारातियों से भरी बोलेरो व् ट्रक की टक्कर में 5 बारातियों की मौत हो गई थी. फ़रवरी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुरका गांव के पास अनियंत्रित मारुती वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई थी जिसमें वैन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कुल मिलाकर यदि ये कहा जाए कि जनपद का राष्ट्रीय राजमार्ग खूनी राजमार्ग बन चुका है तो शायद गलत नहीं होगा.
Updated on:
26 Sept 2018 01:20 pm
Published on:
26 Sept 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
