scriptयूपी का मिजाज टटोलने चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत, चिंतन शिविर में होंगे शामिल | RSS Chief Mohan Bhagwat in Chitrakoot update | Patrika News

यूपी का मिजाज टटोलने चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत, चिंतन शिविर में होंगे शामिल

locationचित्रकूटPublished: Jul 06, 2021 09:52:43 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

RSS Chief Mohan Bhagwat in Chitrakoot- यूपी का मिजाज टटोलने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संख के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मंगलवार 6 जुलाई को सात दिनों के लिए चित्रकूट पहुंच चुके हैं। चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर संघ पदाधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने संघ प्रमुख की अगवानी की।

Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat

चित्रकूट. RSS Chief Mohan Bhagwat in Chitrakoot. यूपी का मिजाज टटोलने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संख के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मंगलवार 6 जुलाई को सात दिनों के लिए चित्रकूट पहुंच चुके हैं। चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर संघ पदाधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने संघ प्रमुख की अगवानी की। उसके बाद मोहन भागवत अपने प्रवास स्थल राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि आरोग्य धाम के लिए रवाना हो गए। मोहन भागवत सात दिनों तक चित्रकूट में रहेंगे जहां संघ की प्रमुख बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 2022 का यूपी का विधानसभा चुनाव अहम मुद्दा होगा।
प्रान्त प्रचारकों के साथ 8 जुलाई से होगी बैठक

संघ प्रमुख की यहां पर प्रान्त प्रचारकों के साथ 8 जुलाई से 12 जुलाई तक बैठक चलेगी, जिसमे संघ की गतिविधियों को सक्रियता दी जाएगी। 8 जुलाई को संघ के क्षेत्रीय प्रचारक चित्रकूट पहुंचेंगे। 9 जुलाई और 10 जुलाई को होने वाली क्षेत्रीय प्रचारक की बैठक में मोहन भागवत भाग लेंगे। दरअसल, 9 से 12 जुलाई तक चिंतन शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें अखिल भारतीय संघ टोली के पदाधिकारी और क्षेत्र प्रचारक शामिल होंगे। इसमें शामिल होने आए संघ प्रमुख तीन दिन पहले ही चित्रकूट पहुंच गए हैं। 10 और 11 जुलाई को प्रांतीय प्रचारकों के साथ मोहन भागवत वर्चुअली बैठक लेंगे। इसमें अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। मोहन भागवन 13 जुलाई तक चित्रकूट में रहेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x827zny
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो