24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल देने को हो जाएं तैयार,जाने कब से शुरू हो रहा टोल

Bundelkhand expressway : यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा व रैंप प्लाजा को अब सिर्फ जनरेटरों का इंतजार करना पढ़ रहा है। इसके लिए शासन को डिमांड भेजी गई है। जनरेटर लगते ही टोल वसूली का काम शुरू भी हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की टोल टैक्स का ट्रायल भी हो चुका है। और कर्मचारियों की तैनाती हो गई। है। टोल टैक्स वसूली के लिए यूपीडा ने इंद्रदीप कांट्रक्शन कंपनी को 1 साल के लिए 68.38 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल देने को हो जाएं तैयार,जाने कब से शुरू हो रहा टोल

Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल देने को हो जाएं तैयार,जाने कब से शुरू हो रहा टोल

आपको बता दें कि चित्रकूट से इटावा तक 296.5 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में छह टोल प्लाजा वाह साथ राम प्लाजा बनाए गए हैं।अभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से एक हजार पहिया व बड़े अन्य वाहन गुजरते हैं। चित्रकूट के भरतकूप से इटावा भरथौल तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को फरवरी 2020 में स्वीकृति मिली थी। पीएम मोदी ने 16 जुलाई 2022 को जालौन में इसका शुभारंभ किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने के बाद कई बार टोल टैक्स वसूली के लिए यूपीडा की ओर से प्रयास किए गए। लेकिन ट्राफिक कम होने व आटे की बात कहकर कंपनियां टेंडर लेने से बचती रहे है। अब शासन स्तर पर हुई बैठक में टोल टैक्स वसूली को लेकर 3 दिन कॉन्ट्रक्शन कंपनी के साथ करार हो गया है। पीआर कंपनी लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे में भी टोल टैक्स वसूली करती है।

1 अगस्त से शुरू हो जाएगा टैक्स वसूली का काम

जानकारी के लिए बता दें कि जनलेटर लगते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में कंपनी 1 अगस्त से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे छह टोल प्लाजा व सात रैंप प्लाजा में टैक्स वसूली का काम शुरू कर देगी।

जाने कितना चुकाना होगा टोल टैक्स

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चार पहिया वाहन 620 रूपए हल्के व्यवसायिक वाहन ₹990,बस व ट्रक 1995 रुपए,भारी निर्माण संबंधी मशीन 3040 रूपए,बड़े वाहन को 3895 रूपए देने होगे।