3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवहार कौशल एवं आर्थिक साक्षारता पर आगंवाडी कार्येकर्तियों को प्रशिक्षण

चित्रकूट में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के जाग्रति प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ब्लॉक सभागार मे बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल व उनकी टीम के सहयोग से आगंवाडी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे एचआईएमसी के जिला समन्यवक ने व्यवहार कौशल व आर्थिक साक्षारता पर प्रशिक्षण दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
व्यवहार कौशल एवं आर्थिक साक्षारता पर आगंवाडी कार्येकर्तियों को प्रशिक्षण

व्यवहार कौशल एवं आर्थिक साक्षारता पर आगंवाडी कार्येकर्तियों को प्रशिक्षण

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के जाग्रति प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ब्लॉक सभागार मे बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल व उनकी टीम के सहयोग से आगंवाडी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे ममता एचआईएमसी के जिला समन्यवक राजीव कुमार पाठक ने व्यवहार कौशल व आर्थिक साक्षारता पर प्रशिक्षण दिया है।

जिला समन्यवक अधिकारी ने आंगनबाड़ियों को दी जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्यवक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि आर्थिक साक्षारता किसी भी व्यक्ति की धनराशि को प्रबंधित करने की क्षमता है,यह ऐसा कौशल है जो व्यक्ति को बड़े से बड़े बित्तीय निर्णय लेने मे मदद करता है।

इसके अलावा बचत करने के तरीके और किसी भी ऑनलाइन धोखा धड़ी से बचने के उपाय के बारे मे विस्तार से बताया,इसके साथ-साथ तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, समस्या समाधान एवं निर्णयन, टीम निर्माण एवं नेत्रत्व के बारे मे प्रसिक्षित किया।

इस कार्यक्रम मे बीसी पुष्पा सिंह व उनकी सहयोगी टीम कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।