
चित्रकूट. अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के पहले दिन यानी गुरूवार को पहले ललितपुर और फिर चित्रकूट की धरती पर आए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े तेवरों के साथ नौकरशाही को फिर एक बार संकेत दिया कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यदि आने वाले दिनों में उदासीनता और लापरवाही बरती गई तो ये अधिकारीयों के लिए अच्छा नहीं होगा। बुंदेलखंड को लेकर उन्होंने विशेष तौर पर अफसरानों के पेंच कसते हुए इस क्षेत्र की सबसे बड़ी व भीषण समस्या पेयजल संकट को लेकर ख़ास हिदायत दी और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल आपूर्ति की निगरानी खुद करें। सीएम ने दौरे के पहले दिन कानून व्यवस्था व् विकास योजनाओं को लेकर चित्रकूटधाम मंडल(चित्रकूट ,बांदा व् महोबा) की मंडलीय समीक्षा की। सीएम योगी ने देर रात तक अधिकारीयों के साथ मैराथन बैठक की।
बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूटधाम मंडल की मंडलीय समीक्षा(कानून व्यवस्था व् विकास योजनाएं) बैठक के दौरान विभागों के जिम्मेदारों को हिदायत की घुट्टी पिला गए। बुंदेलखंड सहित जनपद व् मंडल की पेयजल समस्या को लेकर संजीदा नजर आए सीएम ने पेयजल योजनाओं के समुचित संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। खासतौर पर मंडल के जिलाधिकारियों को अपने अपने कार्यक्षेत्रों में इस समस्या से गंभीरता से निपटने की बात उन्होंने कही। कानून व्यवस्था को लेकर खाकी के लंबरदारों को चेताते हुए सीएम योगी ने किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।
अपराधी और अपराधियों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही
कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा के दौरान सीएम बांदा व् महोबा की स्थिति से थोड़ा असंतुष्ट नजर आए जबकि चित्रकूट की दस्यु समस्या को लेकर उन्होंने खाकी को और बड़े स्तर पर दस्यु उन्मूलन अभियान चलाने के निर्देश दिए। अपराधी और अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने में हीलाहवाली और लापरवाही न बरतने की हिदायत मुख्यमंत्री ने खाकी के जिम्मेदारों को दी।
बुंदेलखंड सरकार के प्रमुख एजेंडे में
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी बार बार अधिकारीयों को यह एहसास दिलाते रहे कि बुंदेलखंड सरकार के प्रमुख एजेंडों में से एक है। पेयजल संकट को लेकर उन्होंने कई बार जल निगम और जल संस्थान को चेताया और जिम्मेदारों से सुधर जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए सरकार पीछे नहीं हट रही तो अधिकारी भी लापरवाही न बरतें और जिन अधिकारीयों को इस समस्या से निपटने के लिए दायित्व दिया गया है वे सही तरीके से काम करें।
विभिन्न योजनाओं कि की गई समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास योजना ,स्कूल चलो अभियान , स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की मंडलीय समीक्षा के दौरान सीएम योगी विभागीय जिम्मेदारों को लापरवाही न बरतने के निर्देश देते रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही शिकायतों का जिक्र करते हुए सीएम ने गंभीरता दिखाते हुए लाभार्थियों का शोषण किसी भी दशा में होने पाए इसको लेकर भी नौकरशाही के पेंच कसे।
उठाई मंदाकिनी के अस्तित्व को बचाने किसानों की समस्याओं व् पृथक बुंदेलखंड राज्य की आवाज
सीएम योगी से मिलकर उन्हें ज्ञापन देते हुए बुंदेली सेना ने पवित्र मंदाकिनी के अस्तित्व को बचाने की आवाज उठाई। सेना ने नर्मदा नदी से मंदाकिनी को जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से गहराई से विचार करने का आग्रह किया। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बुंदेलखंड में लघु व् सीमांत किसानों का दायरा बढ़ाने सहित अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा।
Updated on:
13 Apr 2018 11:13 am
Published on:
13 Apr 2018 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
