
चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा बार दौड़ा हाथी
ग्राउंड रिपोर्ट
विवेक मिश्रा
चित्रकूट. विधानसभा उपचुनाव (UP Vidhan Sabha upchunav) की बढ़ती सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिये हैं। चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा सीट (Manikpur Vidhan Sabha seat) पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अभी अपना योद्धा मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन जल्द ही दोनों दल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं। मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे आर के सिंह पटेल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बसपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है।
2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम को छोड़ दें तो पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर बसपा का कब्जा रहा है। 2017 में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह पटेल कमल खिलाने में कामयाब रहे थे। पिछले तीन विधानसभा चुनाव (2002, 2007 व 2012) में यह सीट बसपा के खाते में गई थी। 2002 में बसपा के दद्दू प्रसाद ने जीत का परचम लहराया था। उस चुनाव में बीजेपी दूसरे और सपा व कांग्रेस क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रही थीं। 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा दद्दू प्रसाद ने लगातार दूसरी बार जीत हांसिल की। इस चुनाव में सपा कैंडिडेट दूसरे स्थान पर रहा। 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के चंद्रभान सिंह पटेल ने सपा प्रत्याशी को हराकर लगातार तीसरी बार बसपा की विजय पताका लहराई थी।
बसपा ने राजनारायण कोल पर लगाया दांव
बसपा ने राजनारायण कोल निराला को मैदान में उतारा है। मिर्जापुर से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले राजनारायण कोल छात्र जीवन से बसपा की विचारधारा से जुड़े रहेष 1999 में बतौर सक्रिय पदाधिकारी पार्टी में उनकी इंट्री हुई। वह पार्टी में जिला उपाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व जिला प्रभारी आदि पदों पर रह चुके हैं। राजनारायण वर्तमान में मिर्जापुर मण्डल जोन को-ऑर्डिनेटर हैं।
रंजना पांडेय कांग्रेस की प्रत्याशी
मानिकपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने रंजना पांडेय को रूप में महिला प्रत्याशी को चुनावी रणक्षेत्र में उतारा है। वह पिछले कई वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं। रंजना पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिका कर्वी व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुकी हैं। दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, बावजूद वह लगातार पार्टी में सक्रिय रहीं, जिसका ईनाम उन्हें बतौर उम्मीदवार के रूप में मिला।
जातीय समीकरण
मानिकपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाता लगभग 3 लाख 25 हजार 241 हैं, जिनमें कोल आदिवासी व ब्राम्हण मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। इस सीट पर लगभग 80 हजार ब्राम्हण वोटर, 40 हजार कोल आदिवासी, यादव 25 हजार, कुर्मी 15 हजार, वैश्य 15 हजार व अनुसूचित जाति के लगभग 35 हजार मतदाता हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 03:41 pm
Published on:
04 Sept 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
