25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 12 फरवरी को 10000 वरिष्ठ शिक्षकों के पद हो जाएंगे रिक्त!

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सैकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए हुए हैं, लेकिन दस हजार के मुकाबले यह महज 2 हजार पदों के लिए ही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher News

प्रतीकात्मक तस्वीर

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा से पहले विषय व्याख्याताओं का पदस्थापन कर दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। उम्मीद है फरवरी में स्कूलों में विषय व्याख्याता कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। विभाग ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 12 फरवरी को व्याख्याताओं का पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों में 10 हजार 505 वरिष्ठ शिक्षकों के पद रिक्त हो जाएंगे।

ये पद तब तक रिक्त रहेंगे जब तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठ शिक्षक के रूप में पदोन्नति नहीं दी जाती। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए हुए हैं, लेकिन दस हजार के मुकाबले यह महज 2 हजार पदों के लिए ही है। डीपीसी वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए वरिष्ठ शिक्षकों को व्याख्याता के लिए चयनित कर काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसके तहत 30 जनवरी तक अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इसके बाद 31 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निर्धारण और अंतिम रूप से वरीयता सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों द्वारा विद्यालय का चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। 12 फरवरी रिजल्ट एवं रिपोर्ट के आधार पर पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल खुला, जानिए कौन है योजना में अपात्र