
एक दर्जन बने सहायक प्रशासनिक अधिकारी
चित्तौडग़ढ़. जिला स्थापना समिति की बैठक जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। धाकड़ ने बताया कि बैठक में पंचायती राज विभाग के आदेश से पंचायती राज संस्थाओं की तीनों स्तरों पर मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के संबंध वित्त विभाग की ओर से तय मानदण्डानुसार पदों का पुनर्गठन कर गैर संभाग मुख्यालय पर स्थित प्रत्येक जिला परिषद के लिए 04 पद एवं प्रत्येक पंचायत समिति के लिए दो पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी के वर्गीकृत किये गए। इसमें जिला परिषद एवं जिले की अधीनस्थ पंचायत समितियों में पदस्थापित 12 वरिष्ठ सहायकों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया। पदस्थापित 05 वरिष्ठ सहायकों को लगभग 19 वर्ष पश्चात, 03 वरिष्ठ सहायकों को 17 वर्ष पश्चात एवं 04 वरिष्ठ सहायकों को लगभग 09 वर्ष पश्चात सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होनें बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती, 2013 में पात्र 02 अभ्यर्थियों का कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु चयन किया गया, जिन्हें पंचायत समिति द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
विभिन्न समितियों की बैठक
चित्तौडग़ढ़.अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न समितियों की बैठक समिति कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की मासिक समीक्षा बैठकए जघन्य अपराध नियंत्रण जिला स्तरीय समिति, जिला पैरोल परामर्शदात्री समितिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति आर्थिक सहायता समिति, लोकल लेवल कमेटी की बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ काम कर आम जन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
11 Jan 2023 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
