22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ में ACB की कार्रवाई, लेक्चरर पत्नी सहित अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर को कोर्ट ने भेजा जेल

एसीबी ने सहायक अभियंता महिपाल जाटव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद तलाशी में बड़ी मात्रा में नकदी एवं जेवरात बरामद किए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB action in Chittorgarh

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में विद्युत निगम के सहायक अभियंता को उसकी व्याख्याता पत्नी के साथ गिरफ्तार किया।

रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि ब्यूरो ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के सावा कार्यालय पर पदस्थ सहायक अभियंता महिपाल जाटव को 26 जून 2019 को परिवादी से कृषि विद्युत कनेक्शन लेने के बदले 30 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके सावा स्थित आवास एवं पत्नी सीमा यादव के नाम बैंक ऑफ इंडिया शाखा के लॉकर की तलाशी ली जहां से बड़ी मात्रा में नकदी एवं जेवरात बरामद किए गए थे।

यह वीडियो भी देखें

आय से अधिक मिली संपत्ति

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी जाटव ने अपनी आय से 43 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। इनमें नगद, जेवरात, चल-अचल संपत्तियां, निवेश और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है। इन परिसंपत्तियों का कोई वैध स्रोत नहीं बताया जा सका। इस पर आज जाटव एवं उसकी पत्नी सीमा यादव को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी जिले के बानसेन स्थित माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के तौर पर पदस्थ हैं।

यह भी पढ़ें- मामला रफा-दफा करने के लिए चाय की थड़ी पर हैड कांस्टेबल ने किया ऐसा कांड, ACB ने किया गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग