16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवा गुर्जर मर्डर: पुलिस ने देखा क्राइम सीन, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

कोटा बैरियर पर सैलून शॉप में सोमवार देर शाम को बोराबास निवासी देवा गुर्जर पर हमला कर हत्या करने के बाद रावतभाटा में मंगलवार का अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Additional police force deployed in Rawatbhata

रावतभाटा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

कोटा बैरियर पर सैलून शॉप में सोमवार देर शाम को बोराबास निवासी देवा गुर्जर पर हमला कर हत्या करने के बाद रावतभाटा में मंगलवार का अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को भी रावतभाटा लगाया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी मंगलवार को रावतभाटा पहुंची और मौका मुआयना किया।

वहीं यहां पर चार थानों की पुलिस भी तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने रावतभाटा पहुंच वहां रावतभाटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और दिशा निर्देश दिए। वहीं इस मामले में दो वाहन डिटेन कर पांच लोगों को डिटेन किया है। मामले में अब तक 15 लोगों को नामजद किया गया है।

देखा क्राइम सीन
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने मौके पर जाकर क्राइम सीन दिखा और कैसे घटना घटित हुई इसकी जानकारी ली। उन्होंने सैलून शॉप संचालक बबलू सेन से पूछताछ की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कैलाश चंद्र सांदू, डीएसपी झाबरमल यादव उपखंड मजिस्ट्रेट कैलाश चंद्र गुर्जर मौके पर मौजूद थे।

दो आरोपी डिटेन 5 को किया राउंड अपचित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया रावतभाटा में हुए घटनाक्रम पर पुलिस की पैनी नजर है। बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस की पहली प्राथमिकता है अब तक इस मामले में दो वाहन डिटेन किए जा चुके हैं । इस मामले में 5 संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया गया है। उन्होंने बताया इस मामले में 15 नामजद आरोपी भी है।

बस सेवाएं हुई बंद
नीमच जिला सोमवार को बंद रहा और रावतभाटा नीमच मार्ग पर संचालित बसों का संचालन भी नहीं हुआ। मंगलवार को भी सवेरे नीमच जाने के लिए कोई वाहन यात्रियों को नहीं मिला जिससे यात्री परेशान होते रहे। रावतभाटा गांधी सागर नीमच मार्ग पर भी बसे नहीं चली और मंगलवार को भी सुबह लोग परेशान हुए।

कोटा रावतभाटा मार्ग हुआ बंदबोराबास निवासी देवा गुर्जर की हत्या के बाद बोराबास गांव में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और कोटा से रावतभाटा आ रही रोडवेज की बस को आग लगा दी। यही नहीं कोटा प्रतापगढ़ वाया नीमच चलने वाली बस को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसके अलावा बोराबास के युवाओं ने बस में बैठे हुए यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और मारपीट भी की। कोटा रावतभाटा सड़क मार्ग बंद होने से राजस्थान परमाणु बिजलीघर एवं भारी पानी संयंत्र की बसें भी कोटा नहीं गई और कोटा से परमाणु बिजलीघर संयंत्र में आने वाले कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर नहीं आ सके।

परीक्षार्थी हुए परेशान
मंगलवार को बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल कोटा में होना था इसके लिए परीक्षार्थी बस स्टैंड पर आए लेकिन कोई भी साधन नहीं होने के कारण जीप एवं अन्य साधनों को लेकर सिंगोली मध्य प्रदेश होकर चित्तौड़ कोटा फोरलेन सड़क मार्ग से कोटा पहुंचे और परीक्षा में शामिल हुए।