27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

अपराधियों को पकडऩे के साथ पुलिस अब खेलों में दिखाएगी दम

अपराधियों को पकडऩे के साथ ही पुलिस अब खेलों में भी दम-खम दिखाएगी। चित्तौडग़ढ़ पुलिस की मेजबानी में 42 वीं रेंज स्तरीय अन्तर जिला खेलकूद प्रतियोगिता 25 से 27 मई तक होगी।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
अपराधियों को पकडऩे के साथ ही पुलिस अब खेलों में भी दम-खम दिखाएगी। चित्तौडग़ढ़ पुलिस की मेजबानी में 42 वीं रेंज स्तरीय अन्तर जिला खेलकूद प्रतियोगिता 25 से 27 मई तक होगी।
प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के 6 जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के खिलाड़ी भाग लेंगे। चित्तौडग़ढ़ के चार खेल मैदानों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में तेरह खेलों को शामिल किया जाएगा। जिसमें उदयपुर रेंज से करीब 500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रतियोगिता पुलिस लाइन, शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल, इंदिरा गांधी स्टेडियम व कलक्ट्रेट वॉलीबॉल मैदान पर होगी। प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबाल, हैंडबॉल, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वूशु, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक खेलों को शामिल किया है। प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के करीब 500 पुरुष व महिला पुलिसकर्मी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे।
प्रतियोगिता 25 मई को शाम पांच बजे पुलिस लाइन स्थित परेड मैदान पर शुरू होगी। जिसके मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंजए उदयपुर अजयपाल लांबा होंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन कर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने का अवसर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन वर्ष 2010 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गिर्राज मीणा व 2016 में पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा की अगुवाई में आयोजित हुई थी। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में जनरल चैंपियनशिप जिला पुलिस चित्तौडग़ढ़ ने प्राप्त की थी।