27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के हर नागरिक के लिए अहम है अगस्त क्रांति दिवस

देश के हर नागरिक के लिए अगस्त क्रांति दिवस का विशेष महत्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसी दिन अंग्रेजों को खदेडऩे के लिए आंदोलन तेज करते हुए करो या मरो का नारा दिया था।

2 min read
Google source verification
देश के हर नागरिक के लिए अहम है अगस्त क्रांति दिवस

देश के हर नागरिक के लिए अहम है अगस्त क्रांति दिवस

चित्तौडग़ढ़
देश के हर नागरिक के लिए अगस्त क्रांति दिवस का विशेष महत्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसी दिन अंग्रेजों को खदेडऩे के लिए आंदोलन तेज करते हुए करो या मरो का नारा दिया था।
अगस्त क्रांति दिवस पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 के दिन पूरे देश में अंग्रेजों को बाहर खदेड़ कर देश को आजाद कराने के आंदोलन को उग्र करते हुए महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था। इस नारे से देश में नई अलख जग गई। युवा, महिलाओं व स्वतंत्रता सेनानियों ने आंदोलन को तेज किया था। इसी की बदौलत १५ अगस्त १९४७ को देश आजाद हो पाया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, जिला संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला, प्रवक्ता अहसान पठान, उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, रमेश नाथ, पीयूष त्रिवेदी, नगेन्द्रसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टल लगाए, नोटिस जारी
चित्तौडग़ढ़ शहर के विभिन्न सार्वजनिक पार्क की दीवारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर आदि लगाने पर नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है। संबंधित को चौबीस घंटे में पोस्टर हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ व्यक्तियों व संस्थाओं में अपने निजी पोस्टर सरकारी संपतियों पर चस्पा कर दिए हैं, इससे शहर की सुंदरता विलोपित हुई है। इसको लेकर नगर परिषद ने संबंधित को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में पोस्टर हटा लेने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद भी पोस्टर नहीं हटाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि इस संबंध में कन्हैयालाल सुखवाल, विजय भाटी, गौतम अहीर, गोविन्द अहीर, इरफान खान तथा विष्णु मेघवाल आदि को नोटिस जारी किए गए हैं।