
Alleged to have been arrested by the police.
पिछले कई दिनों से हाईवे पर स्थित ढाबों में चल रहे दूध के काले कारोबार पर आखिरकार जिला पुलिस की नजर पड़ ही गई। जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा के निर्देश पर चंदेरिया थाना प्रभारी उदयसिंह ने कार्रवाई करते हुए टैंकर से दूध चुराते तीन आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने यहां से दूध से भरी टंकी 25 हजार लीटर दूध व अन्य उपकरण जब्त किए।
जानकारी के अनसुार पुलिस ने उदयपुर जिले के जायरा निवासी नटवरलाल खराड़ी, जयपुर ग्रामीण के बदाल के अशोक स्वामी व गोविंदगढ़ निवासी भवानी सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लोग मौके से फरार हो गए।
रोजाना हजारों लीटर दूध की होती थी चोरी
हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध रूप से दूध चोरी का कारोबार चल रहा है। यहां टैंकर चालकों व ढाबा संचालकों की मिलीभगत कर दूध निकाल लिया जाता था और उसे बेच दिया जाता था।
गुजरात से जयपुर जा रहा था दूध
गुजरात के हिम्मतनगर की सांभकाटा डेयरी से यह दूध जयपुर शाहपुरा जाता है। रास्ते में दूध चोरी कर इतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया जाता है।
मुख्य सरगना फरार
दूध के काले कारोबार का मुख्य सरगना मुकेश व किशोर जाट फरार है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
