22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों व मंदिरों पर जले दीप, जमकर किसलिए हुई आतिशबाजी

देश के लिए एतिहासिक पल आया तो लोग कोरोना संक्रमण का खतरा भी एक पल के लिए भूल गए। दोपहर में 12.44बजे शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी चित्तौड़ शहर सहित जिले में हर तरफ जयश्री राम के नारे गूंज उठे। मंदिरों में जयघोष होने लगे तो शहर व गांव में आतिशबाजी व रात में दीप सज्जा ने दिवाली से पहले ही उसके आगमन का नजारा पेश कर दिया।

2 min read
Google source verification
chittorgarh

राममंदिर भूमि पूजन होने के अवसर पर चित्तौडग़ढ़ में सहकार सर्किल पर मिठाई वितरित करते व्यापारी।

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ के रीको क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार रात जलाए गए दीप।

 चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नगर मंडल की ओर से विधायक चन्द्रभान सिंह कारसेवकों का सम्मान करते हुए।

चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नगर मंडल की ओर से विधायक चन्द्रभान सिंह कारसेवकों का सम्मान करते हुए।

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ में सांसद सीपी जोशी ने किया कारसेवकों का सम्मान।

chittorgarh

निम्बाहेड़ा में कारसेवकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी।

chittorgarh

बोहेड़ा में कारसेवकों का सम्मान करते बड़ीसादड़ी के गोपाल आश्रम के महंत।

chittorgarh

बेगूं में भूमि पूजन के अवसर पर बस स्टेण्ड पर की गई सजावट।