
राममंदिर भूमि पूजन होने के अवसर पर चित्तौडग़ढ़ में सहकार सर्किल पर मिठाई वितरित करते व्यापारी।

चित्तौडग़ढ़ के रीको क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार रात जलाए गए दीप।

चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नगर मंडल की ओर से विधायक चन्द्रभान सिंह कारसेवकों का सम्मान करते हुए।

चित्तौडग़ढ़ में सांसद सीपी जोशी ने किया कारसेवकों का सम्मान।

निम्बाहेड़ा में कारसेवकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी।

बोहेड़ा में कारसेवकों का सम्मान करते बड़ीसादड़ी के गोपाल आश्रम के महंत।

बेगूं में भूमि पूजन के अवसर पर बस स्टेण्ड पर की गई सजावट।