
केन्द्र सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में प्रदान किए अवसर: जोशी
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र झंवर व संचालक मंडल सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की उपस्थिति में हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब उन्हें मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव अधिनियम समिति का अध्यक्ष बनाकर अधिनियम बनाने का अवसर दिया तो देश के प्रसिद्ध मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सेक्टर से मिलने का अवसर मिला। उस कमेटी में बहुत अनुभवी लोग थे जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
राज्य सरकार पर निशाना
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार ऐसी राज्य सरकार बनी है, जिसने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। कोई भी ऐसा क्षेत्र बाकी नहीं छोड़ा, जिसमें भ्रष्टाचार नहीं किया हो। साढे चार साल निकल जाने के बाद अब जनता को राहत देने की बातें की जा रही हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश झंवर ने कहा कि में पहली बार 1984 में भण्डार के संचालक मंडल का सदस्य बना में 1990 में अध्यक्ष व 2009 में दूसरी बार अध्यक्ष बनने का मौका मिला।
उपभोक्ताओ को गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिले इसके लिए शहर में तीन सुपर बाजार खोले। उस समय भण्डार के प्रधान कार्यालय पर चितौडग़ढ़ को सौगात देने के लिए तीन मंजिला सुपर बाजार बनाने का प्रयास किया था जो राजनीतिक कारणों से नहीं हो पाया। आने वाले समय में तीन मंजिला सुपर बाजार बनेगा जहां बहुत कम कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेगी। सहकारिता प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ जिला राजस्थान में सहकारिता के क्षेत्र में रोल मॉडल है।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सेवा की शुरुआत ही सहकारिता से होती है। चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सहकारिता एक सबके लिए की भावना से कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि चित्तौडग़ढ़ जिले की पांचों मार्केटिंग सोसायटी में से तीन पर भाजपा जीती हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन दीनदयाल स्मृति मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने किया।
Published on:
20 May 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
