17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौर्य गाथा ने जगाया जोश, पन्ना का त्याग देख आंखे नम

गोरा बादल स्टेडियम में जिलेभर की प्रतिभाओं की आयोजित सांस्कृतिक संध्या में चित्तौडग़ढ़ जिले का गौरवमय इतिहास जीवंत हो उठा। प्रतिभागियों ने राजस्थान की लोक संगीत एवं नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियां दी।

2 min read
Google source verification
chittorgarh

शौर्य गाथा ने जगाया जोश, पन्ना का त्याग देख आंखे नम



चित्तौडग़ढ़. गोरा बादल स्टेडियम में जिलेभर की प्रतिभाओं की आयोजित सांस्कृतिक संध्या में चित्तौडग़ढ़ जिले का गौरवमय इतिहास जीवंत हो उठा। प्रतिभागियों ने राजस्थान की लोक संगीत एवं नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक संध्या में टैलेन्ट हंट के एकल एवं समूह नृत्य के प्रथम चयनित तीन विजेताओं सहित जिले के आठ विद्यालयों की प्रस्तुतियां हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में धरती धोरा री, घुमर, चरी, भंवई नृत्यों ने जहां एक और दर्शकों को प्रभावित किया, वही चित्तौड़ से जुड़े पन्नाधाय की त्यागमयी बलिदान की गाथा ने दर्शकों की आँखे नम कर दी। महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य नाटिका ने माहौल को जोशिला बना दिया। कार्यक्रम के दौरान फोर्ट फेस्टिवल के विभिन्न प्रायोजकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया
.....................
कदम ने तीस मिनट में बनाई स्पीड रंगोली
फोर्ट फेस्टिवल के तहत शाम को चित्तौड़ दुर्ग स्थित राणा रतनसिंह महल में रंगोली सजाई गई। भीलवाड़ा से आमंत्रित चित्रकार केजी कदम ने कई कलाप्रेमियों के सामने ३० मिनट में स्पीड रंगोली बनाई। इसके माध्यम से दुर्ग की विरासत व लोक संस्कृति की झलक बताई गई। दर्शकों ने तालिया बजा रंगोली को सराहा।रंंगोली प्रतियोगिता में हिन्द जिंक स्कूल के समूह नं. 10 द्वारा बनाई गई महाराणा प्रताप की रंगोली अव्वल रही। चेतक पर सवार महाराणा प्रताप की इस रंगोली को देखने वालों ने खुब सराहा। द्वितीय स्थान पर प्रतीक्षा पीपाड़ का समूह रहा।
.........
दीपों से रोशन हुआ रतनसिंह तालाब
फोर्ट फेस्टिवल के दुर्ग पर अंतिम आयोजन के तहत शाम को राणा रतनसिंह तालाब में दीपदान किया गया। रोशनी से नहाये महल के तालाब में दीप प्रवाहित करने वालों में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार भी शामिल थे। शहर के कई लोग वहां दीपदान करने के लिए पहुंचे।
..........
बैलुन की सैर आज भी
चित्तौडग़ढ़ फोर्ट फेस्टिवल में आकर्षण का केन्द्र बनी हॉट एयर बैलुन की सैर 13 फरवरी को भी जारी रहेगी। तकनीकी कारणों से 12 फरवरी की शाम को हॉट एयर बैलुन की उड़ान नहीं हो सकी थी। इसी के चलते शहरवासियों की मांग पर हॉट एयर बैलुन की सुविधा एक दिन और बढ़ा दी गई है।
.......................
कबड्डी का खिताब भाणुजा एवं डेट को
चित्तौडग़ढ़ फोर्ट फेस्टिवल के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग का खिताब भाणुजा की टीम ने हासिल किया। जबकि सीनियर वर्ग में डेट (गंगरार) की टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। भाणुजा के गिरधारी लाल जणवा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सीनियर वर्ग में डेट के मुकेश गुर्जर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। विजेता टीम को नगद पुरस्कार दिया गया।
................


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग