24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ में भी नकली उर्वरक बनाने की आशंका! 26 फर्मों की जांच, अब यह होगा एक्शन

चित्तौडग़ढ़ में भी स्लरी पाउडर आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नकली उर्वरक तैयार होने की आशंका बनी हुई है। हालाकि कृषि अधिकारियों के निरीक्षण में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

2 min read
Google source verification

डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने नकली उर्वरक बनाने वाली फैक्टियों का किया पर्दाफाश, पत्रिका फोटो

किशनगढ़ में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से नकली उर्वरक की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के बाद अब चित्तौडग़ढ़ में भी कृषि विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। जिले में कई जगहों पर निरीक्षण कर उर्वरक के नमूने लिए गए हैं। चित्तौडग़ढ़ में भी स्लरी पाउडर आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नकली उर्वरक तैयार होने की आशंका बनी हुई है। हालाकि कृषि अधिकारियों के निरीक्षण में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

टीमों को गठन कर लिए सैंपल

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा ने बताया कि राज्य में नकली उर्वरक तैयार करने का मामला सामने आने के बाद चित्तौडग़ढ़ में भी टीमों का गठन कर निरीक्षण और नमूने लेने की कार्रवाई शुरू की है।
उर्वरक निरीक्षक आदान विक्रेताओं की दुकानों व गोदामों का निरीक्षण कर रहे हैं। अब तक जिले में 26 फर्मो के यहां निरीक्षण किए जा चुके हैं। इनमें से एक जगह अनियमितता पाई जाने पर बिक्री पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:पूर्वोत्तर के 17 राज्यों में मानसून की बारिश, राजस्थान में लुढ़का पारा, जानें, अगले 4 दिन मौसम की ये भविष्यवाणी

दो फर्मों को दिए नोटिस

जबकि दो फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जहां उर्वरक का निर्माण हो रहा है। वहां से 14 नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भिजवाया है। खरीफ की बुवाई को देखते हुए नकली उर्वरक की बिक्री की आंशका जताई जा रही है। उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि खाद, बीज, दवाइयों से संबंधित अधिनियमों की कठोरता से पालना की जाए।

इधर किसानों से भी अपील की गई है कि वे सस्ते उर्वरक के झांसे में नहीं आएं। गौरतलब है कि किशनगढ़ में नकली उर्वरक का खुलासा होने के बाद खुलसा हुआ कि मार्बल स्लरी के पाउडर का उपयोग नकली उर्वरक बनाने में किया गया।
ऐसे में चित्तौडग़ढ़ में भी कई मार्बल फैक्ट्रियां है और यहां भी स्लरी का पाउडर आसानी से उपलब्ध हो सकता है। इसको लेकर जिले में भी नकली उर्वरक निर्माण की आशंका जताई जा रही है।

निरीक्षण जारी रहेगा

किशनगढ़ में नकली उर्वरक निर्माण का मामला सामने आने के बाद चित्तौडग़ढ़ जिले में भी निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 14 नमूने लिए जा चुके हैं। निरीक्षण जारी रहेगा।
दिनेश कुमार जागा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, चित्तौड़गढ़

यह भी पढ़ें: किशनगढ़ में उर्वरक बनवाकर बेच रहीं देश की नामी कम्पनियां, नकली उर्वरक बनाने वाली 14 फैक्ट्रियां सीज