6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot Gift: गहलोत सरकार का एक और तोहफा, 10 अगस्त से ‘आधी आबादी’ के हाथ में होगा स्मार्ट फोन

Free Mobile Yojana 2023:प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन चलाने का सपना अब जल्द साकार होने वाला हैं, क्योंकि सरकार अब दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित करने वाली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6210646843617032656_y.jpg

चित्तौड़गढ़. Free Mobile Yojana 2023: प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन चलाने का सपना अब जल्द साकार होने वाला हैं, क्योंकि सरकार अब दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित करने वाली हैं। हालांकि प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को ही स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, इसके लिए प्रदेशभर में दस अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन को लेकर शासन सचिव आनंदी ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को दिशा-निर्देश जारी किए है। शिविर का आयोजन जिला कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य राजकीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अगर आप भी करते हैं शिक्षा विभाग में नौकरी तो कल तक कर लें ये काम, वरना लगेगा बड़ा झटका

लाइव होगी मॉकड्रिल
शिविर को लेकर सभी तैयारियां छह अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक शिविर पर 7,8 व 9 अगस्त को लाइव मॉकड्रिल का की जाएगी जिसमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

प्रथम चरण में ये होंगी लाभार्थी

-सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं।

-सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं।

-विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।

- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया।

- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया।

यह भी पढ़ें : ताजिया ले जाते वक्त 4 युवकों को लगा करंट, 3 की मौत 1 गंभीर घायल