चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी उदयपुर की कार्रवाई
मंगलवाड़(चित्तौडग़ढ़). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मंगलवाड़ के पटवारी को चार हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर ने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि गत 18 अगस्त 2022 को कार्यालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई की बहू मुन्ना पत्नी लच्छी राम अहीर निवासी मंगलवाड़ तहसील डूंगला का मंगलवाड़ पटवार हल्का मंगलवाड़ स्थित कृषि भूमि का नामांतरण करने की एवज में मंगलवाड़ पटवारी झाबरमल ने 5000 रुपए की मांग की।
रिपोर्ट के आधार पर एसीबी टीम ने 19 अगस्त 2022 को रिश्वत की राशि की मांग का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान नामांतरण खोलने की एवज में 500 रुपए पटवारी ने परिवादी से लिए। शेष राशि 4000 रु ओर लेने की सहमति व्यक्त की। रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर मंगलवार 23 अगस्त 2022 को ट्रेप कारवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पटवारी ने रिश्वत की राशि 4000 रु उसके निजी सहायक के रूप में काम करने वाले पुष्कर अहीर पुत्र नाना लाल अहीर निवासी मोरवन को दे दी तथा भनक लगते ही पुष्कर अहीर रिश्वत की राशि लेकर फरार हो गया। मौके से पटवारी को गिरफ्तार कर उपतहसील मंगलवाड़ लाया गया व कार्रवाई की गई। उक्त कारवाई में पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत हरीशचंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक मुन्नीर मोहम्मद हेड कॉन्स्टेबल, करण सिंह हेड कॉन्स्टेबल, टीकाराम कॉनिस्टेबल सुरेश कानिस्टेबल एवं एसीबी की पूरी टीम उपस्थित थी। वहीं एसीबी पटवारी के सहयोगी पुष्कर की तलाश कर रही है।