19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से दम्पत्ती की मृत्यु

चित्तौडग़ढ़. सुखवाड़ा .भदेसर थाना अंतर्गत भदेेेसर बड़ीसादड़ी मार्ग पर नाहरगढ़़ चौराहे के पास मोड पर बुधवार दोपहर एक स्कॉर्पियों कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ती की मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification
Couple dies in car collision

Couple dies in car collision

चित्तौडग़ढ़. सुखवाड़ा .भदेसर थाना अंतर्गत भदेेेसर बड़ीसादड़ी मार्ग पर नाहरगढ़़ चौराहे के पास मोड पर बुधवार दोपहर एक स्कॉर्पियों कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ती की मृत्यु हो गई। नाहरगढ़ निवासी शंकर लाल पुत्र केसु राम माली व उसकी पत्नी चांदी बाई , उदी बाई माली निवासी बाडिया माली बस्ती (नाहरगढ़) तीनों प्रसादी से बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ीसादड़ी मार्ग पर नाहरगढ़़ चौराया के पास मोड़ पर बड़ीसादड़ी तरफ से तेज गति से आई स्कॉर्पियों कार ने बाइक को टक्कर मार दी बाइक पर सवार तीनों उछलकर दूर जा गिरे स्कॉर्पियों कार दूर जाकर पलट गई। कार में सवार चार युवक मौका देख कर भाग गए।, घटनास्थल पर शंकर लाल माली उसकी पत्नी चांदी बाई की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। उदी बाई माली को गंभीर हालत में ग्रामीणों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । हादसे की सूचना के बाद थाना प्रभारी सज्जन ङ्क्षसह, पुलिस उपअधीक्षक क्षिप्रा राजावत आदि मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को 108 से भदेसर सामुदायिक चिकित्सालय भिजवाया गया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी।
घटना के बाद जानकारी हवा की तरह क्षेत्र में फैल गई बड़ी संख्या में होड़ा चौराया नारहगढ़ आलोड़ा कन्नौज तिकिया का खेड़ा से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोश ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो कार में आग लगाने लगे मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से ग्रामीणों को खदेड़ा कुछ देर के लिए बड़ीसादड़ी मार्ग पर जाम लग गया ।
500 मीटर दूरी पर काल बनकर आई मौत
शंकर माली नाहरगढ़ चौराहे के पास कुए पर अपने परिवार के साथ कई वर्षों से रह रहा है नाहरगढ़ चौराहे पर व फल फ्रूट वह चाय की होटल से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था बुधवार को परिवार के साथ बानसेन के पास प्रसादी मे भाग लेने के बाद घर लौट रहा था अपने घर से मात्र 500 मीटर काल बनकर आई मौत जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई शंकर माली के दो लड़कियां 1 पुत्र है।
गांव में शोक की लहर
शंकर और उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद उसके परिवार बालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया इस हादसे के बाद नारगढ़ गांव में शोक व्याप्त हो गया ।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग