23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh Cyber Fraud; साइबर ठगों का नया पैंतरा, कोरियर से कूपन भेज कर रहे ठगी, सतर्क रहें

देश और प्रदेश में साइबर ठग हद पार करते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपनाकर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। अब साइबर ठक लोगों को जाल में फांसते हुए कूरियर के माध्यम से कूपन भेजकर ठगी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

Chittorgarh: देश और प्रदेश में साइबर ठग हद पार करते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपनाकर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। अब साइबर ठक लोगों को जाल में फांसते हुए कूरियर के माध्यम से कूपन भेजकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नई एडवाइजरी जारी कर प्रदेशवासियों को सतर्क किया है।

पुलिस मुख्यालय ने फिर जारी की नई एडवाइजरी

साइबर ठग अब संदिग्ध मोबाइल नंबरों से कॉल कर लोगों को नामी-गिरामी कंपनियों की लॉटरी में चुने जाने का झांसा देकर जाल में फंसा रहे हैं। इसके बाद लोगों के पते पर कूरियर के जरिए लॉटरी का पत्र और स्क्रेच कूपन भेजते हैं। कूरियर मिलने के बाद ठग फिर कॉल करते हैं और कूपन को स्क्रेच करने को कहते हैं। कूपन में दस से पन्द्रह लाख रुपए, चार पहिया वाहन लॉटरी में मिलने का स्टीकर लगा होता है।

लॉटरी पत्र में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने को कहते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही ठग इनाम की राशि दिलाने के बहाने विभिन्न टैक्स, रुपए वापस मिलने तथा वाहन रास्ते में होने का झांसा देकर लगातार रुपए ऐंठ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने साइबर ठगों के इस नए पैंतरे को लेकर प्रदेश के लोगों को सतर्क किया है।

लॉटरी का पत्र और स्क्रेच कूपन भेजकर ठगी

पुलिस की साइबर क्राइम शाखा की ओर से जारी नई एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि वह लॉटरी के झांसे में नहीं आएं। एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। वह संदिग्ध मोबाइल नंबरों से कॉल कर बताते हैं कि आप किसी नामी-गिरामी कंपनी की लॉटरी में चुने गए हैं। इसके बाद आपके पते पर भारतीय पोस्ट के जरिए लॉटरी का पत्र और स्क्रेच कूपन भेजते हैं।

इस तरह से करें बचाव

साइबर क्राइम शाखा की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने कोई लॉटरी का टिकट ही नहीं खरीदा तो आपके लॉटरी कैसे खुल सकती है। लॉटरी के विजेताओं की घोषणा हमेशा सार्वजनिक रूप से और कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाती है। यदि आपको ऐसी कोई सूचना मिलती है तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जांच करनी चाहिए।

यदि आप इस प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार होते हैं या आपको ऐसा कोई संदिग्ध कॉल या कूरियर मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। या फिर निकटतम साइबर थाना या पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जा सकती है। लॉटरी के नाम पर कोई भी कंपनी पैसे जमा करवाने को नहीं कहती है।