
चित्तौड़गढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसके बाद बुधवार को बच्चों के चेहरे पर रौनक छा गई। राज्य के 50 जिलों में चित्तौड़गढ़ 42वें स्थान पर रहा है। जिले में बेटियों ने एकबार फिर बाजी मारी है। जिले में कुल 16161 रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में से 15804 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें में 14 हजार 316 विद्यार्थी उत्तीण हुए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले का परीक्षा परिणाम 90.58 फीसदी रहा। इनमें 7342 छात्राएं व 6974 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का परिणाम 91.71 फीसदी तथा छात्रों का परिणाम 89.43 फीसदी रहा है।
कई कई वर्षों से बाजी मार रही छात्राओं ने इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने में भी छात्राएं ही आगे हैं। कुल 3734 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं, कुल 2804 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।
दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा देने में भी छात्राओं का ही दबदबा रहा है। कुल 8167 छात्राओं और 7994 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इनमें में 8006 छात्राओं और 7789 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी।
चित्तौड़गढ़ जिले का परीक्षा परिणाम राज्य के पचास जिलों में 42वें स्थान पर रहा है। चित्तौड़गढ़ सिर्फ आठ जिलों के परीक्षा परिणाम से आगे रहा है। इनमें झालावाड़, कोटा, उदयपुर, धौलपुर, बारां, करौली, प्रतापगढ़ और सलूम्बर शामिल हैं। संभाग में शाहपुरा, भीलवाड़ा और राजसंमद जिले परीक्षा परिणाम में चित्तौड़गढ़ से ऊपर रहे हैं।
जिले के कपासन स्थित एमजीएम सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा कोमल काबरा पुत्री मनोज काबरा ने 98.67 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
चित्तौड़गढ़के जैन गुरुकुल में पढ़ने वाली खुशबू सालवी तथा एलबीएस स्कूल की छात्रा शाइस्ता नीलगर ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। खुशबू का सपना आइएएस बनने का है। वहीं, शाइस्ता वैज्ञानिक बनना चाहती है।
सत्र प्रविष्ठ विद्यार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
2018-19 ---------------------16584 12493 75.33
2019-20 ---------------------17687 13496 76.30
2020-21--------------------- 21537 21360 99.18
2021-22 --------------------- 17947 12622 70.33
2022-23--------------------- 16745 14873 88.82
2023-24--------------------- 15804 14316 90.58
सत्र छात्रा छात्र
2018-19----------------- --------76.61 74.17
2019-20------------------ -----77.14 75.52
2020-21------------------ -----99.41 98.99
2021-22------------------- ----74.75 66.27
2022-23---------------------- 89.91 87.75
2023-24---------------------- 91.71 89.43 (आंकड़े प्रतिशत में)
सत्र छात्रा छात्र
2018-19------------- ----2064 1818
2019-20---------------- 2322 1890
2020-21-------------- --9154 10244
2021-22-------------- --2364 1619
2022-23----------------- 2911 2158
2023-24---------------- -3734 2804
सतपुड़ा के सरकारी स्कूल के छात्र आयुष रैगर ने कच्चे मकान में रह 96 फीसदी अंक हासिल किए।
Updated on:
30 May 2024 01:04 pm
Published on:
30 May 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
