
Dhaakad kabaddi competition will be held
चित्तौडग़ढ़. ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला परिषद की ओर से बारह से सोलह मई तक पांच दिवसीय धाकड़ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुखवाड़ा गांव में होगा। प्रतियोगिता में जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों से टीमें भाग लेगी। जिला परिषद की ओर से पहली बार यह नवाचार किया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों से एक-एक टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम के साथ सरपंच, सचिव या सहायक सचिव में से कोई भी प्रतिनिधि के रूप में आएगा। जिला प्रमुख ने बताया कि पहले यह आयोजन अप्रेल में होना था, लेकिन बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता मई में करवाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन कर नवाचार किया जा रहा है। धाकड़ ने कहा कि शहरों में तो आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता आयोजित हो जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले पारंपरिक खेल धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सके, इसलिए यह आयोजन गांव में रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को ५१ हजार रूपए का इनाम और उस पंचायत को विकास के लिए ११ लाख रूपए दिए जाएंगे। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को २१ हजार रूपए का इनाम और उस पंचायत को पांच लाख रूपए विकास के लिए दिए जाएंगे। जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ११ हजार रूपए नकद और ग्राम पंचायत को विकास के लिए ३ लाख रूपए जिला परिषद मद से दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में होने वाले खर्च की व्यवस्था सौजन्य से की जाएगी।
खिलाडिय़ों की आवास व्यवस्था घरों में करवाई जाएगी
जिला प्रमुख ने बताया कि अमूमन किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों की आवास व्यवस्था होटल, धर्मशाला, स्कूल आदि में की जाती है, लेकिन सुखवाड़ा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों की आवास व्यवस्था घरों में करवाई जाएगी। उनके भोजन आदि की व्यवस्था जिला परिषद की ओर से करवाई जाएगी। खिलाडिय़ों के लिए मैट की व्यवस्था जिला परिषद की ओर से की जाएगी।
Published on:
04 Apr 2022 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
