
पेयजल, सड़क सहित कई विभागों के कार्यों पर चर्चा
चित्तौडग़ढ़. भूपालसागर पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, विधायक अर्जुन लाल जीनगर के विशिष्ठ आतिथ्य और प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत की अध्यक्षता, उपप्रधान भगवती देवी गुर्जर, एसडीएम भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनाडिया आदि की उपस्थिति में आयोजित हुई।
जिला प्रमुख धाकड़ के जिला प्रमुख बनने के बाद पहली बार पंचायत समिति आने पर प्रधान राणावत के नेतृत्व में भाजपा मंडल ने स्वागत किया। साधारण सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता जगदीश चन्द्र शर्मा ने आकोला से भूपालसागर सड़क निर्माण में 14 पुलिया के कार्य प्रगति पर होना, सुरताखेड़ा विकास पथ के पूर्ण होने, शनि महाराज रोड का प्रस्ताव भिजवाने, कानाखेडा गौरव पथ, पिताम्पपुरा सड़क पुलिया पर मिट्टी, कांकरवा आंगनबाड़ी केन्द्र के पास ग्राम पंचायत द्वारा एनओसी प्रस्ताव, पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क के किनारे पर पौधा रोपण एवं सड़क के दोनों तरफ बबूल सफाई कार्य कराने की जानकारी दी।
पंचायत समिति सदस्य सुरेश चन्द्र गाडरी ने रोड के पास हो रहे अतिक्रमण की जानकारी चाही। सरपंच बुल ने द्वारा सडक पर खड्डे होने की जानकारी दी। विधायक जीनगर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मौका निरीक्षण कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मांगीलाल बैरवा ने द्वारा 6 गांवों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति करने, नाकारा हैण्डपम्प को मरम्मत कराने की प्रगति से अवगत कराया। जिला प्रमुख धाकड़ ने पेयजल विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तुरन्त प्रभाव से नाकारा हैण्डपम्पों को दुरस्त कराया जाए। सहायक अभियन्ता ने 31 आरओ स्थापित होने की जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य सत्य नारायण अहीर व विष्णुदत्त जोशी, कांकरवा सरपंच ललिता कंवर चौहान द्वारा स्थापित आरओ में खराबी होने, गांव से दूर होना बताया। विधायक जीनगर द्वारा वर्तमान में खराब आरओ को सही कराने, समस्त आरओ प्लान्ट के भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग में रिक्त पद भरने के लिए प्रस्ताव तैयार करा जल्दी ही नियुक्ति कराने का आदेश दिया गया। पशु पालन विभाग के प्रभारी द्वारा पशुओं में हो रही बीमारियों कीक जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं एवं प्रगति से अवगत कराया। पंचायत समिति द्वारा नरेगा बैठक में पूरक वार्षिक कार्य का अनुमोदन कराया गया। बैठक के अन्त में प्रधान राणावत ने आभार व्यक्त किया।
Published on:
06 Sept 2021 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
