
जिला कारागृह को क्षमता से अधिक बंदियों से नहीं मिल रही निजात
चित्तौडग़ढ़
मुख्यालय स्थित जिला कारागृह को क्षमता से अधिक बंदियों की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। बुधवार को कारागृह के औचक निरीक्षण में 338 की क्षमता के मुकाबले 544 बंदी पाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानू कुमार ने बुधवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां निर्मित बैरकों, रसोईघर, स्नानघर, शौचालयों का निरीक्षण किया गया। बंदियों को दिए जाने वाले पेयजल व भोजन को चखकर गुणवत्ता की परख की गई। प्राधिकरण सचिव के निर्देश पर कारागृह में निरक्षर बंदियों को साक्षर करने का काम शुरू किया गया है। प्राधिकरण सचिव ने महिला बैरकों का निरीक्षण कर महिला बंदियों से उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बातचीत में सामने आई समस्याओं का निराकरण करने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। जेल में क्षमता से अधिक बंदी होने की बात सामने आने पर प्राधिकरण सचिव ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि उच्च अधिकारियों से बात कर बंदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए।
माहेश्वरी महिला मण्डल ने किया गो-पूजन
चित्तौडग़ढ़. बछ बारस पर जिला माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से गो-पूजन कर सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मण्डल की मंजू तोषनीवाल ने बताया कि बछ बारस के उपलक्ष्य में गाय का सामूहिक पूजन किया गया। मण्डल की महिलाओं ने प्लास्टिक मुक्त इस उद्यापन को पूरा किया। इस दौरान लीला आगाल, जया तोषनीवाल, सीमा काबरा, श्वेता भराडिय़ा, रेखा जागेटिया, शिखा अजमेरा, ज्योति अजमेरा, रेखा चंडक, करिश्मा जागेटिया, मोनिका चंडक, पिंकी मूंदड़ा, संतोष चंडक आदि मौजूद थी।
Published on:
24 Aug 2022 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
