17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर मुझे दोष मत देना

चित्तौडग़ढ़. कहीं पर बसों की लाइट फूट रही है तो कहीं पर डिग्गी के गेट के नट गायब है। कहीं पर बसों के पुटी के बिना ही कलर कर दिया गया है। यह सब नहीं चलेगा। एक माह में स्थिति सुधारों नहीं तो फिर मुझे दोष मत देना। यह कहना था राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन का।

3 min read
Google source verification
फिर मुझे दोष मत देना

फिर मुझे दोष मत देना

- डब्ल्यु टी करके चालक एवं परिचालक स्वयं का कर रहे है नुकसान
चित्तौडग़ढ़. कहीं पर बसों की लाइट फूट रही है तो कहीं पर डिग्गी के गेट के नट गायब है। कहीं पर बसों के पुटी के बिना ही कलर कर दिया गया है। यह सब नहीं चलेगा। एक माह में स्थिति सुधारों नहीं तो फिर मुझे दोष मत देना।
यह कहना था राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन का। जैन दोपहर करीब पौने १२ बजे प्रतापगढ़ से यहां चित्तौडग़ढ़ रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचते ही चित्तौडग़ढ़ रोडवेज की वर्कशॉप का निरीक्षण किया। वर्कशॉप की स्थिति एवं बसों को देखकर जैन ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने वहां मौजूद वर्कशॉप के कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जब हमें तीन माह का समय मिला तो फिर आप लोगों ने इन बसों को सुधारने का काम पूरा क्यों नहीं किया। ऐसी बसों में लोग क्यों सवारी करेंगे। जिनकी सीटों फट्टी हो, खिड़की के कांच बंद नहीं हो रहे हो। उन्होंने कहा कि जब हमारे पास समय था और वर्कशॉप में पूरा सामान मौजूद था तो फिर काम में क्यों लापरवाही बरती गई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेताया कि एक माह बाद वापस आऊंगा अगर बसों की हालत नहीं सुधरी तो फिर आप लोगों की जगह कोई और आकर यहां पर काम करेगा फिर उस समय कोई मुझे दोष मत देना। उन्होंने एमओ आनंद प्रकाश को भी फटकार लगाते हुए कहा कि यहां पर आपके होने का क्या मतलब है। इसके बाद जैन ने वहां मौजूद चालक एवं परिचालकों से रूबरू हुए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बसों में अपने स्वार्थ के लिए वे बिना टिकट काटे सवारी नहीं ले जाएं। ऐसा करने पर भविष्य में उनके सेवानिवृति के समय जो रकम मिलनी चाहिए वह निगम नहीं दे सकेगा। इसलिए निगम की आय बढ़ाने एवं चोरी रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की भी एक सीमा है वह भी अनुदान इतना नहीं दे सकती कि कर्मचारियों का सेवानिवृति पर होने वाला भुगतान दिया जा सके। इसलिए निगम की आय बढ़ानी होगी। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर, एमओ आनंद प्रकाश, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
बसों को संचालन बढ़ेगा
जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी करीब 25 प्रतिशत बसों को संचालन हो रहा है। जुलाई में इसे जुलाई में बढ़ाकर 50 से 55 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। वहीं दीपावली के आसपास 70 से 75 प्रतिशत बसों का संचालन करने का प्रयास किया जाएगा।
बसों में रखेंगे सेनेटाइजर
उन्होंने कहा कि अब रोडवेज की बसों में लोगों की सुविधा के लिए सेनेटाइजर रखें जाएगें। बसों में उतरते एवं चढ़ते समय सवारियों को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में करीब ५ लाख श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों तक पहुंचाया है। अब तक चार लाख लोगों को इधर-उधर ले जाया गया है। अब तक रोडवेज की वजह से कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
किया जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
इस मौके पर जैन ने रोडवेज की ओर से बुधवार से ३० जून तक चलने वाले जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर यहां लगाई गई स्टॉल पर उन्होंने अपने आप को सेनेटाइज कर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर से कहा कि यहां आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाए उसके बारे में जानकारी दें।
हम तो रोकना चाहते पर अधिकारी ही देते है साथ
इस दौरान कुछ चालकों ने कहा कि हम तो चोरी रोकना चाहते है लेकिन बस चैकिंग के समय फ्लाइंग आती है हम उतर के जाते है तो वहां मौजूद अधिकारी हमें यह कह देते है कि अपनी सीट पर जाओं यहां क्या काम है। और फिर परिचालक से सेटिंग कर लेते है।