Chittorgarh Lok Sabha Seat : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर जमकर डांस किया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना समेत अन्य नेताओं ने भी ठुमके लगाए। डोटासरा ने आंजना को पकड़कर साथ डांस करवाया। दरअसल चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में डोटासरा ने रविवार को निंबाहेड़ा में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर ‘तेजल’ गाने पर एक बार फिर ठुमके लगाए। यह देखकर मंच पर मौजूद अन्य नेता भी नाचने लगे।