
हर दिन दस टन कम कचरा पहुंच रहा डम्पिंग यार्ड
चित्तौडग़ढ़
शहर से प्रतिदिन कचरा एकत्रित करके डंपिंग यार्ड ले जाया जाता है। लॉक डाउन से पहले शहर में नगर परिषद के अधीन आने वाले इलाकों से प्रतिदिन औसतन करीब ६५ टन कचरा उठता था, लेकिन लॉक डाउन के बाद इसमें लगभग दस टन की कमी दर्ज की गई है। अब करीब ५५ टन कचरा प्रतिदिन उठाया जा रहा है। एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि सड़कों की भी नियमित रूप से सफाई हो रही है, लेकिन लोगों की आवाजाही कम होने के कारण सुबह से शाम तक सड़कें भी साफ ही नजर आती है।
यह है प्रमुख कारण
-व्यापारिक क्षेत्र सूने हैं, ऐसे में यहां से एकत्रित होने वाला कचरा करीब शून्य हो गया है।
-घरेलु वेस्ट भी आम दिनों की तुलना में कम जनरेट हो रहा है।
-कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, ऐसे में नियमित कचरा बाहर भी नहीं डाल रहे।
-लॉक डाउन के दौरान भी नगर परिषद की ओर से प्रतिदिन कचरा उठाने का कार्य जारी है।
डटे हैं स्वच्छता के सैनिक
शहर में जहां लॉक डाउन है, वहीं ऐसी परिस्थितियों में भी स्वच्छता के सैनिक यानी सफाईकर्मी डटे हुए हैं। कई प्रकार का खतरा उठाकर नियमित रूप से गली-मोहल्लों में सेवाएं दे रहे हैं। शहर को संक्रमण मुक्त बनाए रखने में इनका भी बड़ा योगदान है।
केस स्टडी
1. देहली गेट इलाका, जहां सुबह-शाम चहल-पहल रहती थी और दोपहर तक सड़क गंदगी से अटी होती थी, वहां अब कचरा लॉक डाउन से पहले की तुलना में नहीं के बराबर है।
2. सुभाष चौक क्षेत्र शहर का व्यस्ततम इलाका है, जहां बने कचरा पॉइंट पहले हर समय भरे रहते थे, लेकिन लॉक डाउन के बाद वहां सफाई नजर आ रही है।
सफाई कार्य नियमित रूप से जारी
शहर में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों सहित बाजारों में सफाई कार्य निरंतर जारी है। सफाई कर्मचारी लॉक डाउन में भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।
संदीप शर्मा, सभापति
नगर परिषद चित्तौडग़ढ़
Published on:
06 Apr 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
