चित्तौडग़ढ़
महेशपुरम आवासीय योजना के निकट नगर परिषद की करोड़ों रूपए की जमीन पर किए गए अतिक्रमण मंगलवार को हटा दिए गए।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा को नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ की महेश पुरम आवासीय योजना के एफ ब्लॉक के सामने 80 फीट रोड पर आराजी संख्या 593 एवं 594, 1957 कुल 45 आरी भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। सभापति शर्मा ने शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को नगर परिषद का अतिक्रमण निरोधक दल को मौके पर पहुंचा और परिषद की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। गौरतलब है कि महेशपुरम आवासीय योजना में परिषद बोर्ड की ओर से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर अवैध कब्जे करने के प्रयास किए जा रहे थे। इस आराजी में नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ की ओर से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान को भूमि आवंटन करनेे के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में दल प्रभारी रमेशचन्द्र चावला, देवेन्द्र मेनारिया आदि शामिल थे।