चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ का आछोड़ा चौराहा और वहां देखते ही देखते कंकाल में तब्दील हुआ प्रौढ़। जिसने भी देखा दिल दहल गया।
मामला कोतवाली क्षेत्र में कोटा हाईवे स्थित आछोड़ा चौराहे का है। चौराहे से गुजर रही एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कार में सुरजना निवासी मदनलाल धाकड़ (48) पुत्र मोहनलाल धाकड़ सवार था। वह इसी मार्ग पर स्थित अपनी होटल से सोमवार को सुबह करीब पांच बजे कार से सेमलपुरा मोड़ की तरफ आ रहा था। तभी अचानक कार में आग लग गई और कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। मदनलाल कार से बाहर नहीं निकल पाया और अन्दर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। पूरा शरीर कंकाल में तब्दील हो गया। सेमलपुरा मोड़ स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित भजन संध्या में मौजूद लोग दौड़कर कार ही तरफ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कार में देखा तो चालक की सीट पर मदनलाल मृत मिला, जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका था। मौके पर कार के टायरों के निशान भी मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन की टक्कर के बाद कार में आग लगी हो। फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है।