20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई फिल्मों की शान बन चुका है राजस्थान का ये दुर्ग, सिल्वर स्क्रीन पर बिखेर रहा है इतिहास की चमक

ऐतिहासिक दुर्ग स्थापत्य कला, सामरिक महत्व और इतिहास के लिए विश्व में विख्यात है। यह दुर्ग 21 जून 2013 को विश्व विरासत में शामिल हो गया है...

2 min read
Google source verification
chittorgarh Fort

चित्तौडगढ़़। करीब 47 वर्ष पहले गाइड फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर चमकते दिखे गढ़ चित्तौड़ की झलक दो वर्ष पहले आई फिल्म प्रेम रतनधन पायों में भी दिखी। शक्ति व भक्ति का प्रतीक Chittorgarh Fort हमेशाा Bollywood को अपनी और खींचता रहा है। Chittorgarh का ऐतिहासिक दुर्ग स्थापत्य कला, सामरिक महत्व और इतिहास के लिए विश्व में विख्यात है। यह दुर्ग 21 जून 2013 को विश्व विरासत में शामिल हो गया है।

47 साल पहले फिल्माया गया था इस फिल्म का गाना
चित्तौड़ दुर्ग पर सबसे पहले फिल्म ‘गाइड’ का गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ देवानंद और वहिदा रहमान पर करीब 47 वर्ष पूर्व फिल्माया गया था। यह गीत आज भी चर्चित होकर ख्यात है। इसके बाद देवानंद की ही फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ की शूटिंग इसके कुछ सालों बाद हुई।

लम्बे समय से फिल्म शूटिंग से वंचित रहे दुर्ग पर बीते चार सालों से फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई। लम्बे अंतराल के बाद वर्ष 2011 में फिल्म ‘ये जो मोहब्बतें हैं’ फिल्म की शूटिंग हुई। करीब चार-पांच दिन तक कुंभा महल, समिद्धेश्वर मंदिर, मीरा मंदिर आदि जगह फिल्माकंन हुआ। इसमें कलाकार मोहनीश बहल, फरीदा जलाल, मुकेश तिवारी आदि ने हिस्सा लिया था।

इसके बाद इसी वर्ष फिल्म ‘कयामत ही कयामत’ की शूटिंग हुई। इसमें हिस्सा लेने प्रेम चोपड़ा, पुनीत इस्सर आए थे। इसकी शूटिंग कालिका माता मंदिर, कुंभा महल आदि स्थानों पर हुई।

इसके अगले वर्ष 26 मई 2012 को एक दिवसीय फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंंग हुई थी। यहां कलाकार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर कुंभा महल में दृश्य फिल्माए गए।

वर्ष 2013 में टीवी धारावाहिक ‘तुम्हारी पाखी’ की शूटिंग कुंभा महल, रतनसिंह महल के साथ बेगूं के मेनाल व बस्सी के फोर्ट में हुई थी।

अप्रेल 2015 में फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की दो दिन की शूटिंग कुंभा महल में हुई। एक गीत के दृश्य कलाकार सलमान खान , सोनम कपूर पर फिल्माए गए।


सावा में भी होती रही शूटिंग
सावा गांव के निजी बाग में फिल्म ‘मैरे सजना साथ निभाना’ व ‘15 अगस्त’ की शूटिंग भी कई वर्ष पूर्व हुई थी। मेनाल में टीवी धारावाहिक ‘तुम्हारी पाखी’ का शूटिंग हुई थी।

शूटिंग के संभावित क्षेत्र
जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल व प्राकृतिक सौन्दर्य के क्षेत्र में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। सीतामाता व बस्सी अभयारण्य सघन वन क्षेत्र होने से प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत है। चित्तौड़ दुर्ग सहित मेनाल का झरना, बस्सी का नीलिया महादेव, केलझर महादेव, बिजयपुर मार्ग पर हथनी ओदी का प्राकृतिक सौन्दर्य व वन क्षेत्र फिल्म शूटिंग के लिए उपयुक्त है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग