23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami 2023: श्रीसांवलिया जी में पहली बार 1 हजार ड्रोन से लेजर शो, देखकर हर कोई हुआ हैरान

Janmashtami 2023: प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को एक हजार ड्रोन के लेजर शो का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में सांवलिया जी पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस शो का आनन्द लिया।

2 min read
Google source verification
laser_.jpg

चित्तौड़गढ़। Janmashtami 2023: प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को एक हजार ड्रोन के लेजर शो का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में सांवलिया जी पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस शो का आनन्द लिया।

शो देखने के लिए लोग मकान की छतों पर तथा श्रद्धालु गोवर्धन बस स्टैण्ड के पास स्थित डोम और चौक पर पहुंचे। सांवलियाजी का यह पहला धार्मिक ड्रोन शो है। ड्रोन शो में आसमान में बन रही कृष्ण लीला भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा, सांवलिया सेठ मंदिर ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कई श्रद्धालु ड्रोन की आकृतियां देखने के लिए मकान की छतों पर पहुंच गए और मोबाइल से वीडियो बनाने के साथ ही फोटो शूट किए। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इन दृश्यों को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 1000 ड्रोन के जरिए गुरुवार रात आसमान में 12 धार्मिक कलाकृतियां बना कर भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं दिखाई गई।

इन रचनाओं के साथ म्यूजिक सिस्टम ने श्रद्धालुओं का आनन्द दोगुना कर दिया। यह काम आईपीएल ओपनिंग में ड्रोन शो करवाने वाली कंपनी को सौंपा गया। आसमान में ड्रोन के जरिए बन रही आकृतियों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। चित्तौड़गढ़ जिले में ऐसा शो पहली बार हुआ है। ड्रोन शो में श्रीकृष्ण के बचपन से लेकर गीता ज्ञान तक की रचनाएं दिखाई गई। इसमें सांवलियाजी मंदिर और सांवलिया सेठ की आकृति ने ज्यादा आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें : अनूठी कहानी, सावन में हर सोमवार को यहां शिव दर्शनों के लिए आते हैं नाग

रचनाओं में टोकरी में भगवान कृष्ण को यमुना नदी पर करवाते हुए वासुदेव, माखन चुराते हुए नन्हे गोपाल, नन्हे गोपाल के मुंह में ब्रह्माण्ड का नजारा, शेषनाग पर खड़े श्रीकृष्ण, अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाते हुए, राधा के साथ बांसुरी बजाते हुए, राधा कृष्ण झूला झूलते हुए, अर्जुन को गीता ज्ञान देते हुए, श्री सांवलिया सेठ, श्री सांवलिया जी मंदिर और अंत में जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ 25 मिनट का शो दिखाया गया। इसके अलावा वृंदावन के माधव रॉक बैंड की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान विशेष आरती व आतिशबाजी की गई। मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि मेड-इन-इण्डिया स्वार्म टेक्नोलॉजी की ओर से शो का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : Video भारत का अनूठा मंदिर, यहां हर दिन बांटते हैं काजू की बर्फी का प्रसाद