
नर्सरी की झाडिय़ों में छिपाई कार में मिला चार क्ंिवटल डोडा चूरा
चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि कपासन थाना प्रभारी हिमांशुसिंह राजावत को मुखबीर से सूचना मिली कि रणछोड़पुरा गांव की नर्सरी में झाडिय़ों में एक कार छिपाई हुई है, जिसमें डोडा चूरा भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक कपासन दलपतसिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी राजावत सहित हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र, लालाराम, सिपाही राकेश ढाका, चन्द्रसेन, गोमाराम, लक्ष्मण, युवराज आदि रणछोड़पुरा गांव पहुंचे और वहां नर्सरी की तलाशी ली तो झाडिय़ों में पेड़ों की आड में एक कार छिपाई हुई होकर लॉक की हुई थी। कार मालिक के बारे में तलाश की तो पता नहीं चला। टीम ने चालक साइड की खिड़की के कांच फोड़कर देखा तो अन्दर डोडा चूरे के कट्टे रखे हुए थे। जिन्हें मौके पर ही बाहर निकालकर तोल किया गया तो तीस कट्टों में कुल ४०१ किलोग्राम डोडा चूरा हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा मय कार जब्त कर कार मालिक के बारे में पता लगाने के प्रयास शुरू किए हैं। मामले की जांच राशमी थानाधिकारी रमेश कविया को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि लॉक डाउन के चलते हर जगह पुलिस की मौजूदगी के चलते पकड़े जाने के डर से कोई तस्कर यह डोडा चूरा छिपाकर गया होगा। कार पर लगनी प्लेट पर गुजरात पासिंग नंबर है। यह नंबर सही है या गलत है, इस बारे में भी पुलिस चेसीस नंबर के आधार पर पता लगाने के प्रयास कर रही है।
Published on:
08 Apr 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
