Senior Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के ग्रुप-ए व ग्रुप बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा 30 जुलाई को होगी।
चित्तौड़गढ़/पत्रिका। Senior Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के ग्रुप-ए व ग्रुप बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। परीक्षा की तिथि जारी के होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार सामान्य ज्ञान की ग्रुप ए व ग्रुप बी की दो पारियों में परीक्षा होगी। ग्रुप ए की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक व ग्रुप बी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। पहली पारी की परीक्षा 27 केंद्रों पर होगी।
इसमें 8926 व ग्रुप बी की 28 परीक्षा केंद्रों पर 9161 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निम्बाहेड़ा में दो व गंगरार में एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पांच उड़न दस्ते नियुक्त: परीक्षा को लेकर चित्तौड़ जिले में पांच उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं। जिले में 28 केंद्राधीक्षक, 18 उपसमन्वयक, 40 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
24 दिसंबर को हुआ था पेपर लीक
उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा पिछले साल दिसंबर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई थी। 24 दिसंबर को उदयपुर पुलिस ने अभ्यर्थियों से भरी बस पकड़ी थी। जिसमें ये सभी चलती बस में आरपीएससी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लीक हुए जीके पेपर को सॉल्व कर रहे थे। पुलिस की सूचना पर आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान का पेपर स्थगित कर दिया था। ग्रुप ए और बी जीके का पेपर भी लीक होने की रिपोर्ट एसओजी की ओर से आरपीएससी को भेजी गई और आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था।
परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी
परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो पारी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 18087 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आवागमन की सुविधा होने से निम्बाहेड़ा में दो व गंगरार में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।-कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, चित्तौड़गढ़