13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिकाएं माँ दुर्गा का रूप होती है

चित्तौडग़ढ़ अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह यहां इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा थे। इस मौके पर ब्लॉक की प्रतिभावान बालिकाओं को प्रशस्ति पत्रए टी.शर्ट, केप का वितरण किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बालिकाएं माँ दुर्गा का रूप होती है

बालिकाएं माँ दुर्गा का रूप होती है

चित्तौडग़ढ़ अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह यहां इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा थे। इस मौके पर ब्लॉक की प्रतिभावान बालिकाओं को प्रशस्ति पत्रए टी.शर्ट, केप का वितरण किया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मीणा ने जिले की गिरती हुई लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक समानता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सभपति संदीप शर्मा ने चित्तौडग़ढ़ को आदिकाल से ही नारी सशक्तीकरण का एक अनूठा उदाहरण बताया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि बालिकाएं माँ दुर्गा का रूप होती है व उनमें असीम शक्ति होती है, इसलिए बालिकाओ को अपनी शक्ति को पहचानते हुए अपने भविष्य को सवारना चाहिए।
सहायक परियोजना समन्वयक डॉ लीला चतुर्वेदी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम 'मेरी बेटी. मेरा सम्मान' है। सभी कार्यक्रम एवं गतिविधिया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशो के अनुसार करवाई गई।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा न बताया कि कि कार्यक्रम में वे बालिकाएं जिन्होंने किशोरी शैक्षिक मेले में भाषा, गणित.विज्ञान तथा सामाजिक सरोकार में विभिन्न वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनका भी सम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा भाषा, गणित विज्ञान तथा सामाजिक सरोकार विषयों को विभिन्न प्रकार के मॉडल चार्ट द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया।

दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मॉडल स्कूल भदेसर की छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षिका किरण जोशी के निर्देशन में आत्मरक्षा का प्रर्दशन कर अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में जिले से राजकीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल की बालिकाओं न उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। संचालन जिले के मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा की छात्रा अलीन मंसूरी द्वारा किया गया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग