23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार

चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी है, लेकिन गिरदावरी और मुआवजे का अब तक कोई अता-पता नहीं है। रीट परीक्षा में धांधली के जरिए बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है। राज्य सरकार किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही है।

2 min read
Google source verification
किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार

किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार,किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार,किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार,किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार,किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही सरकार

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी है, लेकिन गिरदावरी और मुआवजे का अब तक कोई अता-पता नहीं है। रीट परीक्षा में धांधली के जरिए बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है। राज्य सरकार किसानों और बेरोजगारों के हक का गला घोंट रही है।
चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें खराब होने व रीट परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सुदृढ करने में किसानों का योगदान अतुलनीय है। अब फसलें खराब होने से राज्य सरकार अन्नदाता का साथ नहीं दे रही है। अतिवृष्टि से खेतों में पानी भर चुका है और फसलें शत-प्रतिशत खराब हो गई है। इससे किसान भयंकर आर्थिक संकट में है। हालत यह है कि पशुओं के खाने के लिए चारा भी नष्ट हो चुका है। सरकार सिर्फ बीस से तीस प्रतिशत फसलों की ही गिरदावरी करवा रही है। जबकि फसलें शत-प्रतिशत खराब हो चुकी है। देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में होने से किसान पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मार्च २०२१ से अप्रेल २०२१ तक के बिल जमा करवाने के बावजूद सरचार्ज व फ्यूल चार्ज बढाकर बिलों में भेजे जा रहे हैं।

पन्द्रह दिन बाद करेंगे चौराहा जाम
विधायक आक्या ने कहा कि पन्द्रह दिन में यदि गिरदावरी शुरू कर किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो कलक्ट्रेट चौराहे पर दिन-रात धरना दिया जाएगा और चौराहे को जाम भी करना पड़ा तो भाजपा कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि राहत नहीं मिलने से किसानों में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है।

रीट परीक्षा में हुई धांधली की हो सीबीआई जांच
विधायक आक्या ने कहा कि २६ सितंबर को हुई रीट परीक्षा मं जमकर धांधली हुई है और इस संबंध में मामले भी उजागर हुए हैं। प्रदेश के कई स्थानों पर नकल माफिया की प्रत्यक्ष मिलीभगत से नकल होने के कारण बरसों से परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों को काफी नुकसान हुआ है। अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है। उनकी बरसों की मेहनत पर पानी फिर गया है। विधायक ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दोषी कार्मिकों को भी बर्खास्त किया जाए।

इन्होंने भी किया संबोधित
धरने को भाजपा नेता मीठूलाल जाट, रणजीतसिंह भाटी, सागर सोनी, भंवरसिंह, बद्रीलाल जाट, प्रवीणसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। संचालन कमलेश पुरोहित ने किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश झंवर, प्रधान देवेन्द्र कंवर, करनल सिंह राठौड़, सुशील शर्मा, भरत जागेटिया, अनिल ईनाणी, लाला गुर्जर, सीपी नामधराणी, हरिसिंह जाट, वीणा दशोरा, रश्मि सक्सेना, मीनू कंवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरकार जारी कर चुकी आदेश
खरीफ में खराबे को लेकर गिरदावरी करवाने के आदेश राज्य सरकार की ओर से पिछले माह ही जारी कर दिए गए थे। इस संबंध में जिला कलक्टरों को निर्देश भी दे दिए गए थे, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते अब तक गिरदावरी का काम शुरू नहीं हो पाया है।