26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोती के संग गुलाबो ने बिखेरे घूमर के रंग

अन्तरराष्ट्रीय नृत्यांगना गुलाबो ने नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दशहरा मेले में पोती के साथ घूमर के रंग बिखेरकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
पोती के संग गुलाबो ने बिखेरे घूमर के रंग

पोती के संग गुलाबो ने बिखेरे घूमर के रंग

चित्तौडग़ढ़
अन्तरराष्ट्रीय नृत्यांगना गुलाबो ने नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दशहरा मेले में पोती के साथ घूमर के रंग बिखेरकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गुलाबो और उनकी टीम की ओर से प्रस्तुत राजस्थानी नृत्यों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग मेला स्थल पहुंचे। मेला संयोजक सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि मेले में सोमवार रात राजस्थानी गीत संगीत, नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ओपी राणा ने स्वागत गीत के साथ की। इसके बाद गुलाबो टीम की कलाकार भारती, राखी, रूपा, हेमा, पूनम, आरती, कमला, राधा ने राजस्थानी गीत असी कळी को लहंगो, घूमर घूमर, मोरिया आछो बोल्यो रे, ओ मारा छैल भंवर सा, काल्यो कूद पड्यो मेला में की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद अन्तरराष्ट्रीय नृत्यांगना गुलाबो ने अपने विशेष अंदाज में घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा से खूब तालियां बटोरी। गुलाबो व उनकी पोती तिया ने अनोखे अंदाज में घूमर, भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात तक जमे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में कलाकार दुर्गा ने चार ग्लास पर खड़ी होने के बाद सिर पर चार कलश रखकर नृत्य की प्रस्तुति दी तो दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी। अग्नि से भरे कलश नृत्य ने सबको भाव-विभोर कर दिया।
इससे पूर्व अतिथि देवेश मिश्रा, अलका, दीपेश शर्मा, चन्द्र शर्मा, प्रवीण सिंह, ज्योति बघेल, योगेश, रेखा काबरा, सुशील गुप्ता, समाजसेवी सत्यनारायण ईनाणी आदि का स्वागत किया गया।
मीका सिंह स्टार नाइट आज
बुधवार को दशहरा मेला प्रांगण में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह स्टार नाइट का आयोजन होगा।