Sanwaliya Seth Temple News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दो दिन पहले ही मासिक भेंट का रिकॉर्ड टूटा है और एक ही महीने में 29 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन हुआ है। इस बीच अब कल यानी शनिवार को एक और खबर सामने आई है। मन्नत पूरी होने के बाद एक भक्त और उसके परिवार ने सांवलिया सेठ को चांदी से बना पेट्रोल पंप मॉडल अर्पित कर दिया। इसके लिए परिवार और रिश्तेदार जमा हुआ, 56 भोग की झांकी सजाई गई और उसके बाद गाजे-बाजे के साथ ठेले पर लाए गए पेट्रोल पंप को सांवलिया के चरणों में भेंट किया गया।
दरअसल डूंगला कस्बे में रहने वाले समाजसेवी और कारोबारी मांगीलाल जारोली और उनके परिवार ने शनिवार को एक आयोजन के साथ यह भेंट चढ़ाई। जारोली के परिवार में एक सदस्य ने नियमों को पूरा करते हुए पेट्रोल पंप की अनुमति मांगी थी। परिवार के सदस्य को बिना किसी परेशानी के अनुमति मिल गई। इसके लिए परिवार ने पहले सांवलिया सेठ आकर मन्नत मांगी थी। अब मन्नत पूरी होने पर शनिवार को यह आयोजन किया गया और सांवलिया सेठ के चरणों में पेट्रोल पंप मॉडल चढ़ाया गया। इसके दो नोजल भी लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब आठ से दस किलो चांदी से यह बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सांवलिया सेठ के दरबार में हर महीने बड़ी संख्या में चढ़ावा और भेंट आती है। हाल ही में दो दिन पहले जो मासिक गिनती पूरी हुई है। उसमें 29 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आया है। इस रकम में 15 देशों की मुद्रा के अलावा करीब एक सौ चालीस किलो से ज्यादा चांदी और करीब एक किलो सोना भी है। सेठ के हर साल चांदी से बने कई उत्पाद चढ़ाए जाते हैं। कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो मनोकामना पूरी होने पर कई किलो सोना भी भेंट करते हैं। इस रकम का उपयोग आसपास के सोलह गांवों के विकास के लिए किया जाता है।
Published on:
06 Jul 2025 09:18 am