
Madan Dilawar: राजस्थान के रावतभाटा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर शुक्रवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। आनन-फानन में मंत्री मदन दिलावर को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उन्हें इंफेक्शन से बचने के लिए इंजेक्शन लगाए गए हैं। इस वक्त शिक्षा मंत्री का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ बताया जा रहा है।
दरअसल शिक्षा मंत्री शुक्रवार को भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में निरीक्षण के लिए गए हुए थे। इस दौरान जब वे शौचालय के अंदर पहुंचे तो वहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। ऐसे में अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने मंत्री सहित कई अन्य लोगों को भी डंक मारा है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर श्रीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के नवीन भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा था कि आगामी वर्षों में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं, उनकी बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बन रहे 6 डाइट भवनों में कोटा डाइट सर्वश्रेष्ठ होगा। कोटा डाइट भवन को मॉडल बनाया जाएगा।
Updated on:
11 Oct 2024 01:42 pm
Published on:
11 Oct 2024 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
