चित्तौडग़ढ़
केन्द्रीय नाराकोटिक्स ब्यूरो की राजस्थान इकाई ने चित्तौडग़ढ़ जिले में राशमी थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में एक मकान पर दबिश देकर करीब साठ लाख रूपए की अफीम व डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर दिनेश बौद्ध के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग के अधीक्षक डीके सिंह, तेजमल कांठेड़ के संयुक्त पर्यवेक्षण में नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ व कोटा की टीम ने नारायणपुरा गांव के रामेश्वर (42) पुत्र भैरूलाल जाट के मकान पर दबिश दी। टीम को वहां तलाशी के दौरान 29 किलो 940 ग्राम अफीम व 121.150 किलोग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब साठ लाख रूपए बताई गई है। टीम ने इस मामले में रामेश्वर जाट को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक पकंज कुमार, आरके चौधरी, शैलेश कुमार मिश्रा, दीपांकर कुमार कृृष्ण, राजेश बालिया, उप निरीक्षक शकील अहमद खान, मलय कुमार नाथ, आयुष वर्मा, श्रीकांत पटेल, आशीष नागर, गायात्री गोडिया, सुरेन्द्र कुमार, सलीम, हेमंत, समरथ, रजत कुमार, रामगोपाल वर्मा व विष्णुदास शामिल थे।