22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh: बेहतर काम के बल पर फिर चित्तौडग़ढ़ कलक्टर पोसवाल को राज्य स्तरीय सम्मान

चित्तौडग़ढ़. 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संपन्न करवाने पर दिया गया।

2 min read
Google source verification
बेहतर काम के बल पर फिर चित्तौडग़ढ़  कलक्टर पोसवाल को राज्य स्तरीय सम्मान

बेहतर काम के बल पर फिर चित्तौडग़ढ़ कलक्टर पोसवाल को राज्य स्तरीय सम्मान


चित्तौडग़ढ़. 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संपन्न करवाने पर दिया गया।
जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के भगवत ङ्क्षसह मेहता सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। पोसवाल के नेतृत्व में वर्ष 2022 में महात्मा गांधी नरेगा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अन्य जिलों की तुलना में चित्तौडग़ढ़ जिले का प्रदर्शन बेहतर है।

पूर्व में स्टेट मेरिट अवार्ड
इससे पूर्व जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल एवं तत्कालीन चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सीहा को राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को स्टेट मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राजसमंद जिला कलक्टर रहते हुए पोसवाल के नेतृत्व में राजसमंद जिला प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में प्रथम रहा था। साथ ही, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में भी उनके समय राजसमंद जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा था।
जिले में किए नवाचार
कृषक कौशल विकास योजना
कृषकों की आय में वृद्धि करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए कलक्टर ने नवाचार करते हुए 1500 किसानों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत मटर की खेती के लिए उन्नत बीज उपलब्ध करवाए हैं। किसान कृषि कार्मिकों के दिशा निर्देशानुसार मटर की खेती कर रहे हैं।
मिशन एकलव्य
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण अभ्यर्थियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 5 करोड़ की लागत से 105 एकलव्य ज्ञान केंद्र पुस्तकालयों का निर्माण किया जा रहा हैं। इससे ग्रामीण प्रतिभा को पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
खेल स्टेडियम -
ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए 25 करोड़ की लागत से जिले में 50 खेल स्टेडियम पंचायत स्तर पर बनवाए जा रहे हैं। इनके निर्माण से गांवों में भी बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।