
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। ऑफिस के समय पर जयपुर, कोटा चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में भयंकर अंधड़ के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। चित्तौड़गढ़ में रविवार की बारिश के बाद सोमवार को सुबह तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जो मूसलाधार बारिश बनकर गिरी। सुबह से ही राजस्थान के सभी जिलों में तापमान में परिवर्तन देखने को मिला जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।
Today Weather: मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालोर, जयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और तेज अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर बाहर जाने के लिए मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा है।
वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सीकर, सिरोही, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की बारिश और आकाशीय बिजली तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है।
Published on:
05 May 2025 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
