27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 दिन में भंडार से निकली 3.9 करोड़ से ज्यादा की राशि

सांवलियाजी. सांवलिया सेठ के मंदिर में 14 दिन बाद खोले गए भंडार से 3 करोड़ 9 लाख से ज्यादा राशि निकली है । इधर मासिक अमावस्या मेला मंगलवार को आयोजित होगा। सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार डेढ़ माह का भंडार होली के अवसर पर खोला गया था अब 14 दिन बाद सोमवार को अपना भंडार खोला गया।

2 min read
Google source verification
14 दिन में भंडार से निकली 3.9 करोड़ से ज्यादा की राशि

सांवलिया जी मंदिर का भंडार खोला

सांवलियाजी. सांवलिया सेठ के मंदिर में 14 दिन बाद खोले गए भंडार से 3 करोड़ 9 लाख से ज्यादा राशि निकली है । इधर मासिक अमावस्या मेला मंगलवार को आयोजित होगा। सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार डेढ़ माह का भंडार होली के अवसर पर खोला गया था अब 14 दिन बाद सोमवार को अपना भंडार खोला गया। श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी से निकली दानराशि की गणना से 03 करोड़ 09 लाख 26 हजार 01 सौ रूपये की राशि प्राप्त हुई। भण्डार से प्राप्त सोना 64 ग्राम 400 मिली ग्राम चांदी 1990 ग्राम कार्यालय से प्राप्त सोना 168 ग्राम 800 मिली ग्राम चांदी 11 किलो 881 ग्राम हुई। भंडार के गन्ना के अवसर पर मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा शम्भु सुथार भैरू लाल सोनी अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर के अलावा मंदिर के कार्मिक तथा बैंक कर्मियों उपस्थित थे ।

प्राकट््य स्थल मंदिर
सांवलिया जी चौराहे स्थित प्राकट््य स्थल सांवलिया जी मंदिर में 2 माह बाद खोले गए भंडार से 57 लाख 89 हजार 565 रुपए की राशि निकली है जबकि ऑनलाइन 14 लाख 24 हजार 309 रुपए तथा कार्यालय में 2 लाख 42 हजार ?280 की राशि प्राप्त हुई है ।मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रहलादराय सोनी ने बताया कि कुल 72 लाख 38 हजार 154 रुपए की कुल राशि प्राप्त हुए हैं नोटों की गणना का अवसर पर उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल इंद्रमल उपाध्याय मोतीराम जाट आदि उपस्थित थे।
भादसोड़ा कस्बे में स्थित प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भंडार खोला गया। रमेश अग्रवाल ने बताया कि 2 माह के भंडार की गणना में 2 लाख 80 हजार 60 रुपए की राशि तथा ऑनलाइन से 10 हजार 777 की राशि कुल 2 लाख18 हजार 837 प्राप्त हुई ।
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष गोपाल ङ्क्षसह तंवर, मांगीलाल शर्मा, इंद्रमल उपाध्याय, उदय लाल सोनी महेंद्र दर्जी, सत्यनारायण सोनी, पुजारी शंभू दास वैष्णव आदि उपस्थित थे।
अनगढ़ बावजी
अनगढ बावजी का भंडार अमरा भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल जी राम थली की अध्यक्षता में खोला गया जिसमें से 2 लाख 57 हजार 835 की राशि निकली। इस मौके पर संस्थान के सचिव भेरू लाल गाडरी, रतन लाल गाडरी, कालू लाल गाडरी, लोहारिया हजारीलाल, कैलाश चंद्र जगदीश पुजारी मांगीलाल, छोगालाल उपस्थित थे।