26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़ में होने वाले किस आयोजन में सर्व समाज बनेगा सहभागी

भक्ति व शक्ति की धरा चित्तौड़ दुर्र्ग पर शील, स्वाभिमान एवं सतीत्व की रक्षा के लिए जौहर करने वाली वीरांगनाओं को श्रद्धाजंलि देने के लिए होने वाले वार्षिक जौहर श्रद्धाजंलि समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। इस बार तीन दिवसीय आयोजन 17 से 19 मार्च तक होने वाले है। जौहर श्रद्धाजंलि का मुख्य आयोजन 19 मार्च को होगा। आयोजन को किसी एक समाज विशेष की बजाय सर्वसमाज का आयोजन बनाने के लिए जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को गांधीनगर स्थित जौहर भवन में बैठक हुई।

2 min read
Google source verification
चित्तौड़ में होने वाले किस आयोजन में सर्व समाज बनेगा सहभागी

चित्तौड़ में होने वाले किस आयोजन में सर्व समाज बनेगा सहभागी


चित्तौडग़ढ़. भक्ति व शक्ति की धरा चित्तौड़ दुर्र्ग पर शील, स्वाभिमान एवं सतीत्व की रक्षा के लिए जौहर करने वाली वीरांगनाओं को श्रद्धाजंलि देने के लिए होने वाले वार्षिक जौहर श्रद्धाजंलि समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। इस बार तीन दिवसीय आयोजन 17 से 19 मार्च तक होने वाले है। जौहर श्रद्धाजंलि का मुख्य आयोजन 19 मार्च को होगा। आयोजन को किसी एक समाज विशेष की बजाय सर्वसमाज का आयोजन बनाने के लिए जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को गांधीनगर स्थित जौहर भवन में बैठक हुई।
बैठक में जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होनें कहा कि यह संस्थान सभी का है तथा अपनी संस्कृति,स्वाभिमान, परम्परा का निर्वहन कर रहा है। सर्व समाज के पदाधिकारियों ने वीर वीरांगनाओं को पुष्पांजलि अर्पित की। सोलंकी ने कहा कि जिस प्रकार फौज में सभी टुकडिय़ा मिलकर सेना बनाती है। उसकी प्रकार जौहर श्रद्धांजलि समारोह में भी सभी समाज के संगठन मिलकर राष्ट्रहित में बलिदान देने वाले वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कराए। पार्षद अनिल ईनाणी ने माहेश्वरी समाज का पूर्ण सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया। एनएसयूआई के प्र्रदेश महासचिव केपी सिंह ब्यावरा ने 36 ही कौम को इस समारोह में योगदान की अपील की। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के संरक्षक कैलाशचन्द्र गुर्जर ने कहा कि वर्षों से जौहर मेला आयोजन में प्रत्येक समाज का योगदान है और होना चाहिए। महावीर जैन नवयुवक मंडल के सरंक्षक सुधीर जैन ने कहा कि जैन समाज का सहयोग रहेगा। उन्होनें कहा कि सभी समाजों के लोगों से जौहर मेले में आने की अपील का वीडियो जारी किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आरएस मंत्री ने कहा कि जौहर मेला हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है इसका विद्यालयों में जाकर राष्ट्र के लिए त्याग बलिदान का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। संस्थान के महामंत्री मंगल सिंह खंगारोत ने बताया कि सभा में बजरंग दल के मुकेश नाहटा, रवि विराणी, रतन वैष्णव, राजन माली, वाल्मिकी समाज के संजय लोठ, पालीवाल समाज के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, लौहार समाज के लक्ष्मण गजानंद राठौड, महावीर जैन मंडल के महासचिव राजेश पगारिया,पूर्व पार्षद दिलीप बेनीवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक पुष्कर धाकड़, गिरराज गील ने भी जौहर मेला आयोजन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में संस्थान की महिला उपाध्यक्ष भगवती देवी झाला, भीलवाड़ा जिले के उपाध्यक्ष गोपाल चरण सिंह बनेड़ा,संयुक्त मंत्री गजराज सिंह भाटी,पूर्व संयुक्त मंत्री कानसिंह सुवावा,भूपाल राजपूत छात्रावास के एमडी लालसिंह भाटी, भगवान सिंह चैहान,वीरेन्द्र सिंह चैहान, विजय ंिसह खरड़ीबावड़ी, युवराज सिंह भाटी,खुमान सिंह आछोड़ा, टीकमपाल सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी ने किया। आभार संस्थान के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया ने जताया।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व पंजाब के राज्यपाल आएंगे
चित्तौड़ दुर्ग पर १९ मार्च को जौहर श्रद्धाजंलि समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह, राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी के शामिल होने की अनौपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। आयोजन में धर्मगुरू के रूप में प्रताापगढ़ के मचलाना घाटी आश्रम के संत रामजीराम शामिल होंगे। आयोजन के विशिष्ट अतिथियों में छत्रपति शिवाजी के वशंज राज्यसभा सदस्य छत्रपति संभाजी राजे, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद रत्नासिंह, जयसिंह सिसोदिया, चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह होंगे।