
चिकारड़ा स्कूल पहुंची जांच समिति, मिली अव्यवस्थाएं
चित्तौडग़ढ़. जिले के चिकारड़ा के महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में बच्चों से श्रम कराने के मामले में बाल श्रम एवं बाल दुव्र्यवहार रोकथाम समिति ने गंभीरता दिखाई है। इस मामले को लेकर समिति के सदस्य भोजराज सिंह पदमपुरा चिकारड़ा स्कूल पहुंचे और वहां के हालातों की जानकारी ली। राजस्थान पत्रिका ने ११ मार्च २०२३ के अंक में स्कूल में बच्चों से करा रहे है सफाई शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद समिति हरकत में आग गई और समिति के सदस्य, डूंगला थाने के बाल कल्याण अधिकारी आदि भी साथ में विद्यालय पहुंचे। समिति को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बरामर मिली एवं २२ के स्टाफ की स्वीकृति होने के बाद भी वहां छह ही नियुक्त है। बच्चों का शोचलय गंदगी से अटा हुआ मिला। बच्चों से जब सफाई कराने के बारे में पूछा तो उन्होंने समिति को बताया कि शिक्षक उन्हें सफाई करने के लिए कहते है। इस दौरान समिति को इस बात की भी जानकारी मिली कि 02 बच्चों का बाल-विवाह हो चुका है और एक बालक की 01 मई को शादी होनी है। कार्यवाहक प्रधानचाय ने बताया कि विद्यालय अंग्रेजी माध्यम है या हिन्दी हमें तो आज तक इस बात की जानकरी नहीं है, परीक्षा आ गई लेकिन अंग्रेजी टीचरविद्यालय में हैं ही नहीं, बच्चों से बाल श्रम के विषय पर वे बोले की हम तो स्वंय बच्चों के साथ श्रमदान करत है, बाल श्रम जैसी बात गलतहैं। भोजराज ंिसंह ने कहा कि उनकी समस्याओं और विद्यालय की कमियों को लेकर एक तथ्यात्मक रिर्पोटतैयारकर मुख्यमंत्री, जांच कमेटी के अध्यक्ष को भेजी जाएगी।
Published on:
13 Mar 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
