
बॉडी बिल्डिंग में जयकिशन को मिस्टर राजस्थान का खिताब
चित्तौडग़ढ़
उदयपुर के डबोक में आयोजित हुई मिस्टर व मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में चित्तौडग़ढ़ के जयकिशन लोट को मिस्टर राजस्थान का खिताब मिला है।यह प्रतियोगिता राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिले से भी कई प्रतियोगियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चित्तौडग़ढ़ के जयकिशन लोट ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर चित्तौडग़ढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। जयकिशन को मिस्टर राजस्थान पुरस्कार से नवाजा गया। जय किशन ने इस जीत का श्रेय अपने गुरू सनी जैन व बड़े भाई पार्षद विजय चौहान को दिया।
बेगूं में लिए खाद्य सामग्री के नमूने
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बेगूं में कुछ प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इस दौरान टीम आने की जानकारी पर कई व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। टीम के सदस्यों ने बेगूं में मैसर्स सागर ट्रेडिंग कम्पनी चैंची रोड़ से घी का नमूना लिया। मैसर्स बंगाली स्वीट्स चित्तौड़ रोड़ मिस्त्र्री मार्केट बेगूं से मंूगफली के तेल का नमूना लिया। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी व टीम के जाने का इंतजार करने लगे। दुकानें बंद होने से टीम काटून्दा मोड़ पहुंची, जहां मैसर्स रौनक किराणा स्टोर से सोयाबीन तेल का नमूना लिया। सभी नमूने जांच के लिए केन्द्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं।
शहर के विकास को लेकर सभापति ने की कलक्टर से चर्चा
नव नियुक्त जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल से मुलाकात कर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने शहर के विकास को लेकर चर्चा की।सभापति शर्मा ने बुके भेंटकर नगर परिषद की ओर से पोसवाल का स्वागत किया। इस दौरान सभापति ने जिला कलक्टर को नगर परिषद चितौडग़ढ़ की ओर से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यो को लेकर जानकारी दी और शहर को और अधिक सुन्दर बनाने को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर ने प्रशासन की ओर से शहर के विकास में पूर्ण योगदान की बात कही।
Published on:
21 Jan 2022 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
